वैक्सीन नहीं लगवाना अब पड़ रहा भारी, अमेरिका में अब लगभग सभी कोविड मौत बिना टीकाकरण वालों की
अमेरिका में कोविड -19 से लगभग सभी मौतें अब ऐसे लोगों की हो रही हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. टीका लगवाने वाले लोगों में ब्रेकथ्रू संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होने वालों का आंकड़ा लगभग 0.1% है. वहीं, ऐसे लोगों की कोविड -19 मौतों से मौतों का आंकड़ा लगभग 0.8% है.
![वैक्सीन नहीं लगवाना अब पड़ रहा भारी, अमेरिका में अब लगभग सभी कोविड मौत बिना टीकाकरण वालों की Now almost all covid deaths in US of people who did not get the vaccine वैक्सीन नहीं लगवाना अब पड़ रहा भारी, अमेरिका में अब लगभग सभी कोविड मौत बिना टीकाकरण वालों की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/36001d094a1099a775d905e1ff6d3ad0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटनः अमेरिका में कोविड -19 से लगभग सभी मौतें अब उन लोगों की हो रही हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. इससे साबित हो रहा कि वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं. अमेरिका में दैनिक मौतों का आंकड़ा अब 300 से कम हो गया है और सभी पात्र लोगों को टीका लगाया जाए तो यह संख्या जीरो आ सकती है.
मई के बाद से सरकारी आंकड़ों का एसोसिएटेड प्रेस ने विश्लेषण किया है. इससे पता चलता है कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले (fully vaccinated ) लोगों में ब्रेकथ्रू संक्रमण के 853,000 से ज्यादा मामलों में से अस्पतालों में 1,200 से कम लोग भर्ती हुए. भर्ती होने वालों का यह आंकड़ा लगभग 0.1% है. वहीं, मई में 18,000 से अधिक कोविड -19 मौतों में से केवल 150 लोग ही ऐसे थे जिनका पूरी तरह से टीकाकरण हुआ था. यह लगभग 0.8% है या औसतन प्रति दिन पांच मौतें हुई .
45 राज्यों ने ब्रेकथ्रू इंफेक्शन की रिपोर्ट
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा प्रदान किए गए आंकड़े के विश्लेषण से यह बात सामने आई है. हालांकि आंकड़ों में लिमिट्स का हवाला देते हुए सीडीसी ने खुद अनुमान नहीं लगाया है कि पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों में कितने प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हुए और कितनी मौतें हुईं. सीडीसी अधिकारियों ने कहा कि लगभग 45 राज्यों ने ब्रेकथ्रू इंफेक्शन की रिपोर्ट की है और कुछ ऐसे मामलों में दूसरों की तुलना में अधिक अग्रेसिव हैं. इसलिए डेटा शायद ऐसे इंफेक्शन को समझता है.
कोरोना वायरस से मरने वाले 98% अमेरिकियों का नहीं हुआ था टीकाकरण
इस महीने की शुरुआत में, कोविड -19 पर बिडेन प्रशासन के पूर्व सलाहकार एंडी स्लाविट ने कहा था कि कोरोना वायरस से मरने वाले 98% से 99% अमेरिकियों का टीकाकरण नहीं हुआ था. और सीडीसी के निदेशक डॉ. रोशेल वालेंस्की ने मंगलवार को कहा कि टीका इतना प्रभावी है कि कोविड -19 के कारण विशेष रूप से वयस्कों में लगभग हर मौत को इससे रोका जा सकता है. उन्होंने ऐसी मौतों को विशेष रूप से दुखद बताया था. अमेरिका में टीकाकरण के बाद से मौतों की संख्या में कमी आई है.
सीडीसी के अनुसार, 12 साल और उससे अधिक उम्र के सभी पात्र अमेरिकियों में से लगभग 63% लोगों को वैक्सीन कम से कम एक डोज मिल चुकी है और 53% को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-
Delta Variant: डेल्टा वैरिएंट की दस्तक से खौफजदा हुई दुनिया, क्या आ गई है तीसरी लहर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)