अब पांच मिनट में मिलेगी कोरोना वायरस की रिपोर्ट, अमेरिकी लैब ने ईजाद की टेस्ट किट
अमेरिकी लैब एबॉट लेबोरेटरीज ने एक टेस्ट किट ईजाद किया है. जिसके जरिए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पांच मिनट में जबकि नैगेटिव रिपोर्ट 13 मिनट में मिल सकेगी.
![अब पांच मिनट में मिलेगी कोरोना वायरस की रिपोर्ट, अमेरिकी लैब ने ईजाद की टेस्ट किट Now Coronavirus report will be found in five minutes American lab invented test kit अब पांच मिनट में मिलेगी कोरोना वायरस की रिपोर्ट, अमेरिकी लैब ने ईजाद की टेस्ट किट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/28081418/2020_3img26_Mar_2020_AP26-03-2020_000232B.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है वहीं अब इससे बचने के लिए अमेरिकी लैब ने एक किट की खोज की है. इस किट की सहायता से पता चल सकेगा कि शख्स कोरोना वायरस पॉजिटिव है या नैगेटिव. एबॉट लेबोरेटरीज ने एक बयान में कहा कि अमेरिका के फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन (एफडीए) ने जल्द से जल्द इस किट को कोरोना वायरस संदिग्ध के लिए इस्तेमाल के लिए मुहैया कराने की अनुमति दे दी है. इस किट की सबसे खास बात यह है कि यह इतना बेहद छोटा और हल्का है कि जिसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में आसानी होगी.
कंपनी ने शुक्रवार को अपने एक बयान के जरिए बताया कि मोलेक्यूलर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इस टेस्ट में अगर कोई कोरोना नैगेटिव है तो इसका सिर्फ 13 मिनट में पता चल जाएगा और कोई पॉजिटिव है तो इसके बारे में महज पांच मिनट में पता चल जाएगा.
कंपनी के अध्यक्ष रॉबर्ट फोर्ड ने कहा, " बहुत जल्दी रिपोर्ट देने वाला ये किट कोरोना वायरस से लड़ने में काफी मदद करेगा. उन्होंने कहा इस किट को अस्पतालों के बाहर लगाया जा सकता है. जहां पर कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
कोविड-19 टेस्ट के लिए बना नया डिवाइस, अब दो दिन में नहीं सिर्फ ढ़ाई घंटे में आएगी रिपोर्ट
कोरोना वायरस: सऊदी में बेटे को गले नहीं लगा पाया डॉक्टर पिता, फूट-फूटकर रोया, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)