Same Sex Marriage: रायटर्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके (Yuriko Koike) टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार की तरफ से जापान की राजधानी में अगले वित्तीय वर्ष से एक ऐसी प्रणाली को अनुमति देने पर विचार कर रही है जो जापान में समलैंगिक विवाह को अनुमति प्रदान करेगा. रायटर्स न्यूज एजेंसी ने आगे लिखा कि 14 मिलियन की आबादी वाले शहर के लिए स्थानीय सरकार ने ‘समान-सेक्स पार्टनरशिप’ शुरू करने की योजना बनाई है, क्योंकि इसकी स्थानीय सभा ने सर्वसम्मति से इस तरह के कदम का आह्वान किया था. 


टोक्यो में कुछ स्थानीय वार्डों के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानीय नगर पालिकाओं ने पहले से ही इसी के समान एक योजना शुरू की है जो आधिकारिक तौर पर समलैंगिक जोड़ों को मान्यता देती है. लेकिन आलोचकों का कहना है कि इस तरह की साझेदारी व्यवस्था के तहत भी LGBTQ जोड़ों को कराधान जैसे क्षेत्रों में नुकसान का सामना करना पड़ता है.


जापानी सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह पर लगी रोक को बताया था ‘असंवैधानिक’


जापानी गवर्नर से पहले एक जापानी अदालत ने अपने ऐतिहासिक फैसले में समलैंगिक जोड़ों को शादी की इजाजत नहीं देने को ‘असंवैधानिक’ करार दिया था. जापान की जिला अदालत का यह फैसला समान-लिंग विवाह की वैधता पर एक बड़ी प्रतीकात्मक जीत की तरह था. जापानी अदालत के मुताबिक जापान का संविधान ‘दोनों लिंगों की पारस्परिक सहमति’ के आधार पर विवाह को परिभाषित करता है.


गौरतलब है कि जापान में सन् 1880 से ही समलैंगिक यौन संबंधो को कानूनी मान्यता मिली हुई है. लेकिन सामाजिक उपेक्षा की वजह से कई जापानी नागरिकों  ने इसे अपने परिवारों के सामने नहीं स्वीकारा है. 


क्या Delta से ज्यादा खतरनाक है Corona का Omicron Variant? जानें क्या कहते हैं टॉप अमेरिकी साइंटिस्ट एंथोनी फाउची


संसद से गायब रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी की फटकार, कहा- बच्चों की तरह बार-बार कहना ठीक नहीं