क्या पुतिन के दिमाग में चल रहा परमाणु अटैक का प्लान? आखिर क्यों टाल दी न्यूक्लियर हथियारों से जुड़ी अहम बैठक
Russia US Nuclear Talks: रूस और यूक्रेन की चल रही जंग के बीच एक अहम खबर सामने आई है. रूस ने न्यूक्लियर हथियारों से जुड़ी एक अहम बैठक को टाल दिया है. ये बैठक अमेरिका के साथ होने वाली थी.
![क्या पुतिन के दिमाग में चल रहा परमाणु अटैक का प्लान? आखिर क्यों टाल दी न्यूक्लियर हथियारों से जुड़ी अहम बैठक Nuclear Attack Plan Going On In Putin Mind why he postponed important Meeting related to nuclear weapons क्या पुतिन के दिमाग में चल रहा परमाणु अटैक का प्लान? आखिर क्यों टाल दी न्यूक्लियर हथियारों से जुड़ी अहम बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/d1889cddb24a09151d7b0e8fdec88b971669726406861426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia Postpones Nuclear Talks With US: रूस और अमेरिका के बीच इस सप्ताह होने वाली परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता को स्थगित कर दिया गया है. इस बात की जानकारी रूस के विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास ने दी है. दोनों देशों के अधिकारियों की मिस्र की राजधानी काहिरा में 29 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच बैठक होने वाली थी. इस बैठक को साल 2020 में आई कोविड महामारी के कारण टाल दिया गया था.
ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण थी ताकि नई परमाणु हथियार कटौती संधि (START) के तहत एक बार फिर निरीक्षण शुरू करने पर चर्चा की जा सके. इस बात से अमेरिका रूस से फिर खफा हो गया है. बाइडेन प्रशासन ने बैठक स्थगित होने के लिए रूस को दोषी ठहराया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि ये फैसला रूस ने एकतरफा किया है.
क्या कहा अमेरिका ने?
संयुक्त राज्य अमेरिका और रूसी संघ मंगलवार, 29 नवंबर, को नई START संधि के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए काहिरा, मिस्र में नई START संधि के द्विपक्षीय सलाहकार आयोग (BCC) की बैठक बुलाने के लिए तैयार थे. उन्होंने आगे कहा कि रूस ने अमेरिका को सूचना भेजी कि रूस ने एकतरफा रूप से बैठक स्थगित कर दी है और कहा है कि वो नई तारीखों का प्रस्ताव देगा. हालांकि, रूस ने बैठक स्थगित करने के लिए अमेरिका को कोई कारण नहीं बताया है.
बैठक को लेकर रूस की प्रतिक्रिया
तो वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि इस बैठक को स्थगित कर दिया गया है. काहिरा में 29 नवंबर से 6 दिसंबर को होने वाले रूस अमेरिका की START संधि पर द्विपक्षीय सलाहकार आयोग सत्र को स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में बाद की तारीख के लिए स्थगित किया गया है.
ये भी पढ़ें: सवालों के घेरे में पुतिन की सेहत! कजाकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान दिखे 'असहज', चेहरा भी था फूला हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)