Nuclear Fusion Reaction: सौरमंडल में मौजूद सूर्य ऊर्जा का सबसे बड़ा स्रोत है. पृथ्वी से करोड़ों मील दूर होने के बाद भी इसकी रोशनी के जरिए सोलर एनर्जी तैयार की जाती है. लेकिन क्या हो, अगर सूरज जितनी ऊर्जा को पृथ्वी पर तैयार किया जाने लगे. अगर हमारे हाथ इतनी ज्यादा ऊर्जा लग जाए, तो हमें कोयले-पेट्रोल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. पृथ्वी पर स्वच्छ ऊर्जा का एक बड़ा भंडार होगा. 


दरअसल, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन में नेट एनर्जी गेन (NEG) हासिल किया है. आसान भाषा में कहें तो न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन के दौरान जितनी ऊर्जा का इस्तेमाल किया गया, उससे ज्यादा ऊर्जा तैयार की गई. न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन के जरिए ऊर्जा का असीमित, सुरक्षित और साफ स्रोत खोजने की तैयारी चल रही है, ताकि ऊर्जा हासिल करते हुए पृथ्वी को हरा-भरा रखा जा सके. 


दिसंबर में भी हुआ था प्रयोग


कैलिफोर्निया के 'लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी' के वैज्ञानिकों ने 30 जुलाई को नेशनल इग्निशन फैसिलिटी (NIF) में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन की सफलता को दोहराया. ऐसा लगातार दूसरी बार किया गया है. इससे पहले दिसंबर में भी न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन से ऊर्जा तैयारी की गई थी. लेबोरेटरी के प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर की तुलना में इस बार ज्यादा ऊर्जा तैयार हुई है. 


क्या है न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन?


न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन वो प्रोसेस है, जिसमें दो या दो से अधिक हल्के परमाणु नाभिक (Atomic Nucleus) की टक्कर करवाई जाती है. इससे एक भारी नाभिक (Nucleus) तैयार होता है. इस प्रोसेस में बहुत ज्यादा ऊर्जा पैदा होती है. न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन सूर्य और अन्य तारों में ऊर्जा पैदा करने का मुख्य स्रोत है. यही वजह है कि लोग कई बार इसे पृथ्वी पर सूर्य को तैयार करने की प्रक्रिया कहते हैं. 


हालांकि, सबसे बड़ी समस्या ये है कि न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन को नियंत्रित करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस प्रक्रिया के लिए बहुत अधिक तापमान और दबाव की जरूरत होती है. अगर न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन को नियंत्रित करने में सफलता मिल जाए, तो दुनिया को एक ऐसा ऊर्जा का स्रोत मिल सकता है जो सुरक्षित और स्वच्छ हो.


पृथ्वी को न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन से क्या फायदा है?



  • न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है, क्योंकि इसमें कोई प्रदूषण नहीं होता है.

  • इसे पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा का स्रोत माना जाता है क्योंकि यह ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन नहीं करता है.

  • ये कभी नहीं खत्म होने वाला ऊर्जा स्रोत है, क्योंकि हाइड्रोजन का भंडार बहुत विशाल है.

  • न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन से जो ऊर्जा हमें मिलता है, उसमें से किसी तरह का रेडिएशन भी नहीं निकलता है. 


न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्शन को काबू करने में सफलता पाने से हमें एक ऐसा ऊर्जा का स्रोत मिलेगा, जो दुनिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है. इंसान की कोयले-पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी. हमें इसके जरिए जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी मदद मिलेगी. हालांकि, अभी इसमें पूरी सफलता हासिल करने में लंबा वक्त लगने वाला है. 


यह भी पढ़ें: अमेरिका ने यूरोप के किन-किन हिस्सों में परमाणु बम तैनात किए और क्यों, चौंकाने वाली रिपोर्ट!