जापान में कोविड-19 के घरेलू मामलों की संख्या 10 हजार के पार
जापान में कोविड-19 के घरेलू मामलों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है.जापान में कुल संक्रमितों की संख्या 11,073 हो गई है.
टोक्यो: देश और दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के 568 नए मामले सामने आए. जिससे देश में इस संक्रमण के घरेलू मामलों की संख्या बढ़कर 10,361 पर पहुंच गई है.
देश में संक्रमितों की कुल संख्या में इस साल की शुरुआत में टोक्यो के पास अलग किए गए क्रूज जहाज में सवार 712 अन्य लोग भी शामिल हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,073 हो गई. इनमें से 174 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका और यूरोप के मुकाबले यह संख्या बहुत कम है लेकिन जापान में सीमित संख्या में जांच की गई है और संक्रमण के वास्तविक मामलों की संख्या इससे कहीं अधिक मानी जा रही है.
जापान ने टोक्यो और अन्य जगहों पर अतिरिक्त जांच केंद्र बनाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में विषाणु को फैलने से रोकने की कोशिश में गुरुवार को आपात स्थिति का विस्तार पूरे देश में कर दिया. पहले यह आपात स्थिति टोक्यो और छह अन्य शहरी इलाकों तक सीमित थी. यह फैसला तब लिया गया है जब पहले ही यह चिंताएं पैदा हो गई हैं कि देश में अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ आ गई है.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सरकार से गरीबों को कैश ट्रांसफर और मुफ्त अनाज देने का किया अनुरोध
दिल्ली में डॉक्टर ने किया सुसाइड,आम आदमी पार्टी के विधायक पर आरोप