दस सालों में दोगुनी हुई अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या
अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन की ताजा रिपोर्ट 'ओपन डोर 2018' के मुताबिक बीते 5 सालों के दौरान अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
नई दिल्लीः अमेरिकी आव्रजन नीति में चल रही बदलाव की कवायदों के बीच अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में बीते साल के मुकाबले 5.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. अमेरिकी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रही भारतीय विद्यार्थियों का आंकड़ा अब बढ़कर 1,96,271 पर पहुंच गया है.
अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन की ताजा रिपोर्ट 'ओपन डोर 2018' के मुताबिक बीते 5 सालों के दौरान अमेरिका में भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. नई दिल्ली में अमेरिका-भारत शिक्षा विनिमय प्रतिष्ठान (USIEF) के परचम तले इस रिपोर्ट को जारी करते हुए अमेरिकी दूतावास में मिनिस्टर काउंसलर जोसेफ पोम्पर ने कहा कि बीते 10 सालों में पढ़ाई के लिए अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों का आंकड़ा दुगना हुआ है. यह बताता है कि भारतीय छात्र बेहतरीन शिक्षा अवसरों की तलाश में है और अमेरिका उन्हें वो मौका देता है.
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में 18 फीसदी भारतीय हैं. यह चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा विदेशी छात्र समूह है. अमेरिकी विश्वविद्यालयों में जहां ग्रेजुएट छात्रों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है वहीं अंडर ग्रेजुएट छात्रों में चौथा सबसे बड़ा आंकड़ा भारतीय विद्यार्थियों का है. अमेरिका में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में अव्वल स्थान चीनी नागरिकों का है. चीन और भारत के बाद दक्षिण कोरिया, सऊदी अरब, कनाडा, वियतनाम, जापान आदि देश बड़ी संख्या में छात्रों को अमेरिका भेजते हैं.
जहां एक तरफ अमेरिका में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या बढ़ी है तो वहीं भारत में पढ़ रहे अमेरिकी छात्रों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 12.5 फीसदी बढ़ा है. अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पढ़ने वाले अमेरिकी छात्रों की संख्या 4700 का आंकड़ा पार कर चुकी है.
सरकार और आरबीआई में 'खींचतान' के बीच पीएम मोदी से मिले उर्जित पटेल: सूत्र राफेल विवाद: राहुल के आरोपों को दसॉल्ट के CEO ने किया खारिज, कहा- मैं झूठ नहीं बोलता, अंबानी को हमने खुद चुना