टोक्योः जापान के तट पर क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस अलग खड़ा किया गया है. वहीं क्रूज जहाज डायमंड प्रिंसेस पर कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. डायमंड प्रिंसेस पर कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 355 के पार पहुंच गई है.


देश के स्वास्थ्य मंत्री कात्सुनोबू कातो ने इस बात की जानकारी दी है. कात्सुनोबू कातो ने सरकारी प्रसारक एनएचके पर चर्चा के दौरान कहा, 'अभी तक, हमने 1,219 लोगों की जांच की है. इनमें से 355 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं. उनमें से भी 73 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं.'


जामिया हिंसा: दिल्ली पुलिस की बर्बरता का नया वीडियो आया सामने, लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों पर बेरहमी से बरसा रहे हैं लाठी
बता दें कि अमेरिकी सरकार जहाज पर सवार अमेरिकियों को निकालने की तैयारी कर रही है. अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को सतर्कता बरतने के सुझाव दिए हैं. इसके साथ दुतावास का कहना है कि उन्हें निगरानी में अमेरिका लाया जाएगा. जिसके बाद 14 दिनों तक पृथक केंद्र में रख कर उनका परिक्षण होगा.

ईमानदारी की मिसाल: एक लाख रुपये से भरा बैग ट्रेन में भूला यात्री, सीआरपीएफ ने लौटाया