वॉशिंगटन: बीते बृहस्पतिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने देश के उपराष्ट्रपति जो बाइडेन को अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान दिया. इसे पाने के बाद बाइडेन की आंखों से आंसू छलक गए. ओबामा ने इस बात की घोषणा की थी कि वे 74 साल के बाइडेन को Presidential Medal of Freedom से सम्मानित करेंगे. ओबामा ने बाइडेन को चौंकाते हुए उनके पीछे से आकर उन्हें ये मेडल पहनाया. बाइडेन पहले तो चौंक गए और फिर उनकी आंखों में आंसू भर आए जिसके बाद उन्होंने खुद को संभाला.
अपने विदाई भाषण में ओबामा ने बाइडेन को 'अबतक का सबसे बेहतरीन अमेरिकी उपराष्ट्रपति' और 'अमेरिकी इतिहास के शेर' जैसी उपाधियों से नवाज़ा था. बताते चलें कि दो कार्यकाल (आठ साल) तक अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे ओबामा का कार्यकाल आने वाली 20 जनवरी को पूरा हो जाएगा. इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालेंगे.
ओबामा ने जो बाइडेन को सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान से नवाज़ा
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
13 Jan 2017 02:09 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -