न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा उत्तर कोरिया के साथ युद्ध शुरू करने की कगार पर थे. उन्होंने कहा कि अगर वह नहीं चुने जाते तो युद्ध शुरू हो चुका होता. सीएनएन की खबर के मुताबिक, ट्रंप ने बुधवार को यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, "राष्ट्रपति ओबामा सोचते थे कि युद्ध के लिए जाना चाहिए. आप जानते हैं कि वह युद्ध शुरू करने के कितने करीब थे. हजारों नहीं बल्कि लाखों लोग मारे जा सकते थे...जो कि विश्व युद्ध में तब्दील हो सकता था."


ट्रंप ने कहा, "अगर मैं चुना नहीं गया होता तो आपको युद्ध का सामना करना पड़ता." ट्रंप ने अपने दावे को मजबूती देने के लिए यह संकेत दिया कि ओबामा ने 'एक तरह से' उन्हें यह बात प्रत्यक्ष रूप से बताई थी.


ट्रंप ने बुधवार को उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की ओर से मिले पत्र को 'असाधारण पत्र' बताया और किम के साथ अपने संबंधों का बखान किया. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री माइक पोम्पियो प्योंगयांग का दौरा करेंगे और दोनों नेताओं के बीच अन्य बैठक की नींव रखेंगे.


आपको बता दें कि इस साल जून में ट्रंप-किम की अप्रत्याशित मुलाकात ने पूरी दुनिया को राहत भरी सांस दी थी. इस मुलाकात से दुनिया के ऊपर मंडरा रहे युद्ध के सबसे बड़े बादल छट गए थे. आने वाले दिनों में दोनों की फिर एक बार मुलाकात होने वाली है.


ये भी देखें


घंटी बजाओ: 120 करोड़ लोगों की समस्या प्रधानमंत्री को भी होती है!