Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर नेपाल से लेकर ताइवान ने जताया शोक, कहा- 'भारत में ट्रेन दुर्घटना दुखद'
Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुनियाभर के राजनेता शोक व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं. नेपाल से लेकर ताइवान के राजनेताओं ने दुर्घटना पर दुख जाहिर किया है.
![Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर नेपाल से लेकर ताइवान ने जताया शोक, कहा- 'भारत में ट्रेन दुर्घटना दुखद' Odisha Train Accident Coromandel Express Nepal PM Dahal Taiwan Tsai Ing-wen USA Politician pay condolences Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे पर नेपाल से लेकर ताइवान ने जताया शोक, कहा- 'भारत में ट्रेन दुर्घटना दुखद'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/409b3a6d613fc943d3ddd34510d0df091685764356381695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Odisha Train Accident: भारत में ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून) शाम करीब 7:30 बजे एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. इस ट्रेन में हादसे में अब तक कुल 238 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 900 के करीब घायल हो गए है. इस हादसे की खबर पूरी दुनिया में आग की तरह फैल गई. इस भयावह हादसे में कुल दो यात्री से भरी ट्रेन और एक मालगाड़ी आपस में टकरा गई. इस हादसे के बाद से दुनिया भर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया.
ओडिशा में ये ट्रेन दुर्घटना बेहद भयावह स्थिति पैदा कर चुका है. पिछले 12 घंटो से लगातार बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रही है. एक रेल अधिकारी ने जानकारी दी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी और इसके 10-12 डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस की पटरी पर जा गिरी.
नेपाल से लेकर ताइवान के राजनेताओं ने जताया शोक
ओडिशा ट्रेन हादसा पर नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड दहल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आज भारत के ओडिशा में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से दुखी हूं. मैं प्रधान मंत्री मोदी और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके अलावा ओडिशा ट्रेन हादसे पर अमेरिकी एबेंसी ने अपनी तरफ से ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्वी भारत में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना दुखद है.
Praying for everyone affected by the train accident in India. I extend my heartfelt condolences to the victims and their families, and hope that rescue operations can save all those in need.
— 蔡英文 Tsai Ing-wen (@iingwen) June 3, 2023
अपने प्रियजनों के नुकसान का सामना करने वाले सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. इसके अलावा ताइवान की मंत्री साई इंग वेन ने शोक जताते हुए कहा की मैं भारत में हुए रेल दुर्घटना पर सभी लोगों के लिए प्रार्थना करती हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं. मैं आशा करती हूं कि बचाव अभियान के दौरान सभी को बचाया जा सके.
I'm saddened by the loss of dozens of lives in a train accident in Odisha, India today. I extend deep condolences to Prime Minister Shri @narendramodi Ji, Government, and the bereaved families at this hour of grief.
— PMO Nepal (@PM_nepal_) June 3, 2023
सेंट-मिशेल-डी-मॉरिएन ट्रेन हादसा
हालांकि, ओडिशा ट्रेन हादसा भारत की सबसे बड़े ट्रेन हादसों में से एक मानी जा रही है, लेकिन दुनिया में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1914 से 1918 के बीच हुआ था. उस वक्त हुए सेंट-मिशेल-डी-मॉरिएन ट्रेन हादसे में करीब 1000 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में फ्रांस के सैनिक की मौत हो गई थी. ये सारे सैनिक युद्ध के बाद छुट्टियां मनाने इटली जा रहे थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)