इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने दावा किया कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) ने कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए मार्च में वहां मानवाधिकार पर्यवेक्षकों का एक दल भेजने का प्रस्ताव दिया है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज मलेशिया के कुआलालम्पुर में ओआईसी विदेश मंत्री परिषद के असाधारण सत्र से अलग संगठन के महासचिव यूसुफ अल ओथमे से मिले.

ओआईसी के महासचिव ने अजीज को ‘बताया’ कि तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब एरदोगन के निर्देशों के तहत मार्च में ‘ओआईसी के स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग का एक प्रतिनिधिमंडल’ जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा. तुर्की इस समय संगठन का अध्यक्ष देश है. बयान में कहा गया कि ‘ओआईसी ने भारत से अनुरोध किया है’ कि वह प्रतिनिधिमंडल को कश्मीर का दौरा करने की मंजूरी दे.

भारत लगातार कहता रहा है कि 57 मुस्लिम देशों के समूह ओआईसी को कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है. बयान में साथ ही कहा कि अजीज ने संगठन को पिछले पांच महीने में कश्मीर में हुए कथित मानवाधिकार उल्लंघनों की जानकारी दी.