US University Shooting: अमेरिका के शिक्षण संस्थानों में शूटिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक अन्य ताजा मामले में ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने कॉलेज परिसर के अंदर एक सक्रिय शूटर के होने की सूचना दी. यह विश्वविद्यालय अमेरिका के नॉर्मन में स्थित है. 


हालांकि, बाद में मामले की पूरी जांच करने और कॉलेज परिसर में किसी भी खतरे के ना होने की पुष्टी होने के बाद कैंपस के अंदर शूटर की खबर के बाद अलर्ट रद्द कर दिया गया. शूटर अभी तक नहीं पकड़ा गया है. ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय ने परिसर में मौजूद लोगों से एक ट्वीट में कहा, "वैन वीलेट ओवल में एक सक्रिय शूटर है. 


भागो, छुपो, लड़ो की सलाह


विश्वविद्यालय ने अपने छात्रों को दक्षिण ओवल क्षेत्र से बचने और सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी, क्योंकि इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शूटर के खिलाफ अपना ऑपरेशन जारी रखा था. गोलीबारी की घटना के बारे में अपडेट करते हुए, विश्वविद्यालय ने छात्रों को अपनी जान बचाने के लिए कहा, "भागो, छुपो, लड़ो" की सलाह दी.






सुरक्षित जगह पर चले जाएं


विश्वविद्यालय ने छात्रों से साउथ ओवल एरिया से बचने और सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के बाहर कई पुलिस और SWAT सामरिक वाहन मौजूद रहे. वहीं, विश्वविद्यालय ने नॉर्मन कैंपस में संभावित गोलियों की आवाज सुनने के बारे में भी ट्वीट किया था.


परिसर के बाहर पुलिस वाहन मौजूद


स्थानीय मीडिया के द्वारा चलाए जा रहे विजुअल्स में ओक्लाहोमा विश्वविद्यालय के बाहर कई पुलिस वाहनों को दिखाया गया है. यह घटना नैशविले में एक स्कूल की शूटिंग के दौरान तीन बच्चों और तीन वयस्कों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद आई है.


गौरतलब है कि इससे पहले भी अमेरिका में इस तरह के हमले हो चुके हैं. जनवरी में अमेरिका के आयोवा में एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई थे जबकि एक टीचर गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस घटना के दो दिन पहले पहले ही कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 10 लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा कई लोग घायल हुए थे. 


ये भी पढ़ें: Iran Hijab Case: ईरान में CCTV कैमरों के जरिये रखी जाएगी महिलाओं पर नजर, हिजाब को लेकर सख्ती के मूड में सरकार