Video: ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक का पुराना वीडियो वायरल, लाखों बार देखा गया
Rishi Sunak's Video Goes Viral: इस पुराने वीडियो में उनका इंटरव्यू है जिसमें वह बता रहे हैं कि उनके दोस्त समाज के किस-किस वर्ग से आते हैं.
Rishi Sunak's Video Goes Viral: ब्रिटेन (UK) के कंजर्वेटिव लीडर (Conservative leader) और देश के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने वाले ब्रिटिश इंडियन (British Indian) ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की दो दशक पुरानी क्लिप वायरह हो रही है. इसमें वह कह रहे हैं कि उनके पास मजदूर वर्ग के दोस्त नहीं हैं. यह वायरल क्लिप सिर्फ 7 सेंकेड की है.
यह क्लिप 2001 में बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री की है. तब सुनक 21 साल के थे. इस क्लिप में सुनक को कहते हुए सुना जा सकता है, "मेरे ऐसे दोस्त जो कुलीन हैं, मेरे उच्च वर्ग के दोस्त हैं, मेरे ऐसे भी दोस्त हैं, जिन्हें आप जानते हैं, मजदूर वर्ग से हैं." लेकिन यहां सुनक तुरंत अपनी बात को सुधारते हुए कहते है, ‘मजदूर वर्ग नहीं."
यूके (UK) में हडर्सफ़ील्ड (Huddersfield) से कैथरीन फ्रैंकलिन (Kathryn Franklin) द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
"I have friends who are aristocrats, friends who are upper class and friends who are working class....well not WORKING CLASS!"
— Kathryn Franklin (@DerbyDuck) March 27, 2022
The 'People's Chancellor' in the making, 2001 🙄@PeterStefanovi2@campbellclaret@allthecitizens@reece_dinsdale pic.twitter.com/t372I9A9F8
बता दें साउथेम्प्टन (Southampton) में जन्मे और यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद सुनक ने इंफोसिस (Infosys) के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) की बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) से शादी की है.
बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) कैबिनेट में वित्त मंत्री (Finance Minister) रहे सुनक को पीएम पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवारों में से एक माना जा रहा है. सुनक ने ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन (European Union) से बाहर निकलने के बोरिस जॉनसन के फैसले का समर्थन किया था। वह वित्त मंत्री बनने से पहले राजकोष के चीफ सेक्रटरी रह चुके हैं.वह महामारी (Pandemic) के दौरान व्यवसायों (Businesses) और श्रमिकों (Workers) की मदद के लिए दसियों अरबों पाउंड का बड़े पैकेज तैयार करने की वजह से बहुत पापुलर हो गए थे.
यह भी पढ़ें: