एक समय जब अंतरिक्ष खोज की बात कर रहे थे जेफ बेजोस तो हंस रहे थे लोग, पुराना Video हुआ वायरल
टेलीविजन पत्रकार चार्ली रोज को दिए करीब दो दशक पहले का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जेफ बेजोस का वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सपनों के बारे में बात कर रहे हैं.
![एक समय जब अंतरिक्ष खोज की बात कर रहे थे जेफ बेजोस तो हंस रहे थे लोग, पुराना Video हुआ वायरल Old video shows people laughing when founder and former CEO of Amazon Jeff Bezos spoke of exploring space एक समय जब अंतरिक्ष खोज की बात कर रहे थे जेफ बेजोस तो हंस रहे थे लोग, पुराना Video हुआ वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/07/28074054/2-amazons-jeff-bezos-the-worlds-richest-man-left-behind-bill-gates.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमेजन के संस्थापक और पूर्व सीईओ जेफ बेजोस ने तीन अन्य लोगों के साथ इस साल 20 जुलाई को अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रच दिया. अरबपति जेफ बेजोस अपनी कंपनी ब्लू ऑरिजिन की तरफ से तैयार उड़ान पर यह सैर की. बेजोस की बाहरी अंतरिक्ष में रुचि है, यह उस समय और प्रयास से स्पष्ट है जो उन्होंने अपने अंतरिक्ष प्रयासों में लगाया है.
अब उनके एक वीडियो से यह जाहिर हुआ है कि दरअसल अंतरिक्ष की यह यात्रा उनके लिए एक सपना था, जिसे बेजोस ने वर्षों तक अपने अंदर पाला क्योंकि उन्होंने लंबे समय से सोचा था कि यह बहुत दूर की कौड़ी है.
टेलीविजन पत्रकार चार्ली रोज को दिए करीब दो दशक पहले का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जेफ बेजोस का वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने सपनों के बारे में बात कर रहे हैं.
उनसे जब पूछा गया था कि वे क्या बनना चाहतें या फिर क्या करना चाहते अगर अमेजन के सीईओ नहीं होते. इसके जवाब में बेजोस ने कहा- "अगर मैं कुछ भी कर सकता था, और यह पता चला कि यह एक बहुत ही कठिन तकनीकी समस्या है, तो मैं अंतरिक्ष का पता लगाने में मदद करना चाहता,." इसके आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा "मैं एक रॉकेट जहाज में चढ़ूंगा, अंतरिक्ष में जाऊंगा, और कुछ चीजों की जांच करूंगा."
उनका जवाब सुनकर वहां पर मौजूद दर्शक हंसने लगे थे. इस पर रोज चार्ली ने पूछा कि अगर यह आप अपना दिमाग लगाते हैं, तो आप शायद कोई रास्ता निकाल सकते हैं," उन्होंने आगे कहा कि लेकिन इससे आपके डायेरक्टर्स और स्टॉक मालिक खुश नहीं हो सकते हैं."
Jeff Bezos interview in 2000.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) July 27, 2021
Everyone laughed at that time when he said he wanted to explore space… #vision #intent pic.twitter.com/MHSmjVy1It
इसके जवाब में बेजोस ने कहा कि “यह वास्तव में कठिन है. हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि कौन जानता है कि अगले 20 वर्षों में टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाला है. हो सकता है कि बाद में यह आसान हो जाए.”
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष से लौटकर जेफ बेजोस ने ग्राहकों और कर्मचारियों का किया शुक्रिया, कहा- आपके पैसों से हुआ ये संभव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)