Human Life Evidence: सऊदी अरब में मिला मानव जीवन का सबसे पुराना प्रमाण, वैज्ञानिकों ने किए हैं चौंकाने वाले खुलासे
Human Life Evidence: सऊदी अरब की विशाल लावा ट्यूब में वैज्ञानिकों ने मानव जीवन के 10 हजार साल पुराने प्रमाण की खोज की है. इस स्थान पर वैज्ञानिकों ने कई रहस्यमई चीजों के मिलने का दावा किया है.
![Human Life Evidence: सऊदी अरब में मिला मानव जीवन का सबसे पुराना प्रमाण, वैज्ञानिकों ने किए हैं चौंकाने वाले खुलासे Oldest evidence of human life found in Saudi Arabia scientists have made shocking revelations Human Life Evidence: सऊदी अरब में मिला मानव जीवन का सबसे पुराना प्रमाण, वैज्ञानिकों ने किए हैं चौंकाने वाले खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/1b4f679967190e33ae46f2c5c75331221713512994731945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Human Life Evidence: ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ विश्वविद्यालय और ह्यू ग्राउकट माल्टा विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों ने सऊदी अरब में महत्वपूर्ण खोज की है. मैथ्यू स्टीवर्ट और माइकल पेट्राग्लिया नाम के दे वैज्ञानिकों ने मानव इतिहास के कई रहस्यमई प्रमाणों के मिलने का दावा किया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि अरब प्रायद्वीप में आप कई ऐसे पत्थर की संरचाएं देख सकते हैं, कई चिमनियां और पत्थर के औजार मिले हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि यहां 10 हजार साल पहले मानव जीवन था.
वैज्ञानिकों ने सऊदी अरब की विशाल लावा ट्यूब गुफा में प्राचीन मानवों के रिहाइश का पहला सबूत खोजने का दावा करते हुए बताया कि, यहां पर शिकार और चरवाओं के दृश्यों से भरी रॉक कला को भी देख सकते हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि इन दृश्यों के देखने के बाद पिछले एक दशक से कई पुरातत्वविद इन पर शोध कर रहे थे. रिसर्च के दौरान पता चला है कि इन संरचनाओं में से कई 10 हजार साल पुरानी हो चुकी हैं.
साल 2019 में रिसर्च हुआ तेज
शुष्क जलवायु, तपते दिन, ठंडी रातें और तेज हवा के कटाव के कारण कुछ अवशेष पुरातत्वविदों के लिए बहुत उपयोगी नहीं हैं. अभी तक जीवाश्मों या गहराई में दबे स्तरित निक्षेपों के बारे में बहुत कम जानकारी मिली है. वैज्ञानिकों ने बताया कि लंबे समय तक किसी भी पुरातत्वविद् ने उत्तरी अरब की सैकड़ों गुफाओं और लावा ट्यूबों में से किसी का भी सर्वेक्षण नहीं किया था. साल 2019 कुछ टीमों ने इन भूमिगत स्थानों पर शोध करना शुरू किया, जिसके बाद अध्ययन में कई रहस्यमई जानकारी सामने आई है.
सऊदी में मिला 10 हजार साल पुराना मानव जीवन
वैज्ञानिकों ने बताया कि अरब का यह लावा ट्यूब मदीना शहर से करीब 125 किलोमीटर उत्तर में हरात खैबर लावा क्षेत्र में है. यह ट्यूब हजारों साल पहले लावा के ठंडा पड़ने के बाद बनी थी. ट्यूब की लंबाई 1.5 किलोमीटर, कुछ स्थानों पर ऊंचाई 12 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर तक है. इस ट्यूब में घुसने पर भारी संख्या में हड्डियों के अवशेष मिलते हैं. इसमें हजारों जीवाश्म आज भी संरक्षित हैं. इनमें जानवरों और खास करके भेड़-बकरियों के चराने के दृश्य और कुत्तों के शिकार के दृश्य हैं.
यह भी पढ़ेंः India-Pakistan: 'हिंदू पाकिस्तान को खा जाएगा', पाकिस्तानी यूट्यूबर का वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)