बीजिंग: दुनिया के सबसे उम्रदराज नर पांडा पैन पैन की सिचुआन प्रांत में मौत हो गई. 31 साल का पांडा कैंसर से पीड़ित था.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार पांडा की मौत के कारण की जांच के लिए ऑटोप्सी टेस्ट किया जा रहा है, हालांकि मौत की परिस्थितियां संदिग्ध नहीं हैं.
चाइना कन्जरवेशन एंड रिसर्च सेंटर फोर जाइंट पांडा के डुनियांगयन केंद्र के कर्मचारी तान चेंगबिन ने कहा कि पैन पैन की उम्र मानव उम्र के 100 साल के बराबर थी लेकिन उसे कैंसर था और पिछले तीन दिनों में उसका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था.
उन्होंने कहा, ‘‘उसने होश खो दिया था.’’ 1985 में सिचुआन के बाओशिंग काउंटी के जंगल में जन्मे पांडा को कुछ महीने का होने के बाद से ही वहां से ले आया गया था.
‘पांडा ग्रैंडपा’ के नाम से मशहूर पैन पैन को इस साल जून में कैंसर हो गया और वह बढ़ती उम्र के साथ होने वाली स्वास्थ्य तकलीफों से भी पीड़ित था.
उसके 130 से अधिक वंशज हैं. जंगली पांडा औसतन 20 साल जीता है लेकिन किसी केंद्र में रखे जाने पर अमूमन उसकी उम्र बढ़ जाती है.