मुंबई: महाराष्ट्र के बीड जिले के एक परिवार के छह सदस्य ओमान में अचानक से आयी बाढ़ में बह गए. मुंबई पुलिस ने बताया कि ये लोग अपने परिवार से मिलने ओमान पहुंचे थे. अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की है.


सेवानिवृत्त शिक्षक खैरुल्लाह खान का परिवार ओमान की राजधानी मस्कट से करीब 126 किलोमीटर दूर वादी बानी खालिद गए हुए थे. हादसे में खान की पत्नी शबाना, बहू अर्सी, तीन पोते-पोतियां और 28 वर्षीय एक युवक बाढ़ में बह गए.


घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का बयान


पुलिस अधिकारी ने बताया, ''जबतक वह घटना स्थल पर पहुंचे तब वहां भारी बारिश और तेज हवा चल रही थी. भारी बारिश और धुंध के कराण गाड़ी आगे नही जा सका. इस कारण राहत और बचाव कार्यों में दिक्कत आई.''


पुलिस अधिकारी ने बताया, ''लोगों को बचाने के लिए वह पानी में उतरे लेकिन तेज बहाव के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका. पानी की बहाव इतनी तेज थी देखते ही देखते सभी लोग बह गए.''


पाकिस्तान ने मोइनुल हक को बनाया भारत का उच्चायुक्त, जताई बातचीत की इच्छा