Omicron Variant: ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ का कहर, शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड
Omicron Variant In UK: ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो गया है.
![Omicron Variant: ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ का कहर, शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड Omicron community transmission is across England confirms UK health Minister Omicron Variant: ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ का कहर, शुरू हुआ कम्युनिटी स्प्रेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/460cbac71e06de37eaa6219542e96496_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की वजह से पूरी दुनिया में हलचल है. इसकी वजह से कई देशों ने पाबंदियां लगाने का एलान किया है. दक्षिण अफ्रीका से फैले इस वायरस की चपेट में ब्रिटेन बुरी तरह से आता जा रहा है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावेद ने सोमवार को संसद में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन का देश के क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर प्रसार शुरू हो गया है.
जावेद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक वायरस के इस स्वरूप के कुल 336 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि इनमें से स्कॉटलैंड में 71 और वेल्स में चार मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इनमें ऐसे मामले भी हैं जिनका अंतरराष्ट्रीय यात्रा से कोई संबंध नहीं है. इसलिए हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि अब ब्रिटेन के कई क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर इसका प्रसार हो रहा है.’’
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने पाबंदी का किया विरोध
इधर, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने सोमवार को कहा कि दुनिया को वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बारे में बताने के लिए दक्षिण अफ्रीका तथा अन्य अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाना पाखंडपूर्ण, कठोर और अवैज्ञानिक है. शांति और सुरक्षा के लिए ‘दकार अंतरराष्ट्रीय मंच’ को संबोधित करते हुए रामाफोसा ने कहा कि इन प्रतिबंधों के माध्यम से उन लोगों और सरकारों को सजा दी जा रही है जिन्होंने विश्व को कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप के बारे में बताया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)