क्या Delta से ज्यादा खतरनाक है Corona का Omicron Variant? जानें क्या कहते हैं टॉप अमेरिकी साइंटिस्ट एंथोनी फाउची
Omicron Variant Update: फौसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'यह निश्चित रूप से डेल्टा से ज्यादा गंभीर नहीं है'. उन्होंने ये भी कहा कि इसकी गंभीरता को समझने में वक्त लगेगा.
Omicron Variant News: टॉप अमेरिकी साइंटिस्ट एंथोनी फाउची ने कहा है कि COVID-19 के नए वेरिएंट Omicron की गंभीरता को आंकने में हफ्तों लगेंगे, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह पहले के वेरिएंट के मुकाबले ये बदतर नहीं है. उन्होंने कहा कि संभवतः ये उनसे हल्का है. फौसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह निश्चित रूप से डेल्टा से ज्यादा गंभीर नहीं है. फाउची ने ये भी कहा कि सुझाव ये हैं कि यह कम गंभीर भी हो सकता है.
फाउची ने बताया कि मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में इसे कम से कम कुछ हफ्ते और लगेंगे और फिर ये दुनिया के बाकी हिस्सों में भी फैल जाएगा. हालांकि ये देखने में समय लग सकता है कि इसकी गंभीरता का स्तर क्या है.
Omicron Covid variant 'almost certainly' not more severe than Delta, reports AFP quoting top US scientist Fauci
— ANI (@ANI) December 7, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ. एंथोनी फाउची ने निष्कर्ष निकालने से पहले अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता पर जोर तो दिया है, लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि इसमें (ओमिक्रोन) बहुत गंभीरता नजर नहीं आती है. डॉ एंथोनी फाउची ने कहा, "अभी तक ऐसा नहीं लगता कि इसमें बहुत गंभीरता है. लेकिन, हकीकत में हमें यह तय करने से पहले सावधान रहना होगा कि यह कम गंभीर है या डेल्टा की तुलना में किसी भी गंभीर बीमारी का कारण नहीं बनता है."
उन्होंने यह भी कहा कि बाइडेन सरकार अब यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार कर रही है, जिसे ओमिक्रोन वेरिएंट के पता चलने के बाद सुरक्षा के लिहाज से लागू किया गया था. हालांकि, फाउची ने यह नहीं बताया कि बैन कब हटाया जाएगा, लेकिन उन्होंने आशा जताई कि प्रतिबंध "काफी उचित" टाइम में हटा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- संसद से गायब रहने वाले सांसदों को पीएम मोदी की फटकार, कहा- बच्चों की तरह बार-बार कहना ठीक नहीं
ये भी पढ़ें- आंदोलन में मारे गए किसानों की लिस्ट Loksabha में दिखाकर बरसे Rahul Gandhi, बोले- Modi सरकार दे मुआवजा