Omicron in Netherland: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) दुनियाभर में बहुत तेजी से फैल रहा है. WHO के अनुसार अब तक यह वायरस 77 देशों में फैल चुका है और कोरोना के किसी भी वेरिएंट की तुलना में ज्यादा रफ्तार के साथ लोगों को संक्रमित कर रहा है. 


इस बीच संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी देश एहतियात के तौर पर लॉकडाउन (Lockdown) लगाने से लेकर टेस्टिंग बढ़ाने सहित तमाम कोशिशें कर रहे है. वहीं Covid ​​​​-19 रणनीति पर नीदरलैंड को सलाह देने वाले स्वास्थ्य विशेषज्ञों (Health Expert) ने कहा कि ओमिक्रोन से बचने के लिए देश को पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) करना होगा.


स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो डी जोंग ने बीते शुक्रवार को कैबिनेट बैठक के बाद वहां के पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को लेकर चिंतित है. ह्यूगो डी जोंग ने कहा,' मैं अपनी तरफ से कुछ नहीं कहूंगा लेकिन सरकार स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह का पालन करेगी. बता दें कि नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट की सरकार आज यानी शनिवार को स्वास्थ्य विषेशज्ञों के साथ एक बैठक करने वाली है. इस बैठक में ओमिकोन के चेन को तोड़ने के लिए उठाये जाने वाले कदम पर निर्णय लिया जाएगा. 


पूर्ण लॉकडाउन पर हो चुका है विरोध प्रदर्शन


बता दें कि नीदरलैंड में नवंबर में ही कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों के विरोध में लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया. विरोध के दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में कई नागरिक घायल हो गए थे. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब यहां कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों के विरोध में प्रदर्शन हुआ हो. इससे पहले जनवरी में भी पूर्ण लॉकडाउन का विरोध करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया था. 


Weather Update: दिल्ली में टूटा ठंड का रिकॉर्ड, उत्तराखंड-पंजाब सहित इन राज्यों में अगले 24 घंटे में और बढ़ेगी सर्दी


Rahul Gandhi On Amethi Visit: राहुल गांधी आज पहुंचेंगे अमेठी, प्रियंका गांधी के साथ मिलकर पीएम मोदी की नीतियों के खिलाफ करेंगे पदयात्रा