Britain Studies On Omicron: कोरोनो के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से इस वक्त पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. इस बीच ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर एक अच्छी खबर भी है. बुधवार को प्रकाशित ब्रिटेन के दो अध्ययनों से पता चला है कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती (Hospitalization) होने की संभावना कम है. नवीनतम शोध (Latest Research) दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पहचान में आए नए वेरिएंट की पुष्टि करता है. ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर दो शोध में एक स्कॉटलैंड (Scotland) से जबकि दूसरा इंग्लैंड (England) से है.
 
ओमिक्रोन से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम


स्कॉटिश शोध के सह-लेखक जिम मैकमेनिन (Jim McMenamin) ने मीडिया से कहा कि शुरुआती अवलोकन में ये अच्छी खबर है कि ओमिक्रोन से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है. शुरुआती अवलोकन सांख्यिकीय रूप से भी काफी अहम है. स्कॉटिश पेपर ने नवंबर और दिसंबर में दर्ज किए गए कोविड मामलों की जांच की और उन्हें ओमिक्रोन के कारण होने वाले मामलों को डेल्टा के मामलों के आधार पर समूहीकृत (Grouped) किया. स्कॉटिश शोध में ये पाया गया कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन से अस्पताल में भर्ती होने के जोखिम में दो तिहाई की कमी है. वहीं बूस्टर डोज से संक्रमण को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ जाती है.


ओमिक्रोन का डेल्टा वेरिएंट से तुलना


इंग्लैंड से दूसरे शोध में देखा गया कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) की तुलना में ओमिक्रोन से अस्पताल में मरीजों की उपस्थिति में 20-25 फीसदी की कमी थी. एक रात या उससे अधिक समय तक चलने वाले इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में 40-45 फीसदी की कमी दर्ज की गई. हालांकि इंपीरियल कॉलेज लंदन के अजरा गनी जो इंग्लैंड के अध्ययन में थे ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट से अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम है लेकिन ओमिक्रोन से संक्रमण का खतरा बहुत अधिक है. बूस्टर खुराक के अतिरिक्त टीके संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने के खिलाफ बेहतर सुरक्षा प्रदान करते हैं.