Omicron Variant: कोविड-19 के किसी भी वेरिएंट में संक्रमण से बचाव के लिए फेस मास्क (Face Mask) को अनिवार्य रूप से पहनने पर जोर दिया जाता रहा है लेकिन कोई भी मास्क सिर्फ पहन लेने भर से संक्रमण से बचाव नहीं हो सकता है. फेस मास्क की क्वालिटी अच्छी हो इस पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की जरुरत है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के प्रोफेसर ट्रिश ग्रीनहाल (Professor Trish Greenhalgh) मास्क पहनना अच्छा भी हो सकता है या इसके खतरनाक परिणाम भी सामने आ सकते हैं और ये सबकुछ इस पर निर्भर करता है कि मास्क में किस तरह के कपड़े का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोग मास्क को बस फैशन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी क्वालिटी पर कोई ध्यान नहीं है.
ओमिक्रोन से बचाव के लिए कैसा फेस मास्क पहनें?
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में प्रोफेसर ट्रिश ग्रीनहाल (Professor Trish Greenhalgh) ने कहा कि डबल या ट्रिपल-लेयर मास्क अधिक प्रभावी हो सकते हैं. दुनिया भर की सरकारें ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को लागू कर रही है. इस महीने की शुरुआत में ब्रिटेन ने सार्वजनिक परिवहन, दुकानों और कुछ इनडोर स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनना फिर से शुरू किया, इससे पहले गर्मियों में नियमों में ढील दी गई थी. महामारी के दौरान, अलग-अलग जगहों के अधिकारियों ने अलग-अलग बातें कही हैं कि स्वस्थ लोगों को कब और कहां फेस मास्क पहनना चाहिए और किस तरह के कवरिंग का चयन करना चाहिए.
सिंगल लेयर मास्क नहीं है कारगर
प्रोफेसर ट्रिश ग्रीनहाल (Professor Trish Greenhalgh) ने कहा कि सिर्फ स्वास्थ्य मानकों को पूरा करने के लिए कोई भी मास्क न पहनें. अगर मास्क आपकी नाक और मुंह को ठीक से कवर नहीं करता है तो ये बेकार है. N95 रेस्पिरेटर मास्क बनाने वालों को यह सुनिश्चित करना होता है कि वे 95% कणों को फ़िल्टर करते हैं. कनाडा के लोगों को पहले ही सिंगल लेयर क्लोथ मास्क को छोड़ने की सलाह दी जा रही है. मास्क को एक से ज़्यादा बार इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि वे किस कपड़े के बने हैं. मास्क अगर मामूली और सस्ते कपड़े का बना है तो ये कम असरदार होगा. इसलिए फैंसी मास्क खरीदते समय कपड़े की क्वालिटी और उसके लेयर पर जरुर ध्यान दें ताकि वायरस के खतरे से बचा जा सके.