Omicron Variant: ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण 'सुपर माइल्ड', मौतों की संख्या में उछाल नहीं, जानिए क्या कहते हैं साउथ अफ्रीका के हेल्थ एक्सपर्ट्स
Omicron Variant in South Africa: दक्षिण अफ्रीकी एसोसिएशन के डॉक्टर के मुताबिक हम नए स्ट्रेन के हल्के लक्षणों को देख रहे हैं. हमने स्ट्रेन के चलते गंभीर मरीजों को नहीं देखा है
Good News for South Africa: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और कोरोना एक्सपर्ट लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कोविड-19 का नया वेरिएंट 'सुपर माइल्ड' है और इसके चलते दक्षिण अफ्रीका में कहीं भी मौतों का आंकड़ा नहीं बढ़ा है. WHO ने अन्य देशों से कहा है कि डेल्टा की तरह ये वेरिएंट घातक नहीं है. ऐसे में देशों को अफ्रीकी देशों पर लगाए गए प्रतिबंधों को वापस ले लेना चाहिए. WHO की तरफ से ये भी कहा गया है कि ये भी तथ्य है कि ओमिक्रोन वेरिएंट की वजह से अस्पताल में भर्ती होने या मौतें सामने नहीं आई हैं.
दक्षिणी अफ्रीका के अस्पतालों और डॉक्टर्स के मुताबिक ज्यादातर मरीजों ने केवल गंभीर सिरदर्द, चक्कर आना और हाई पल्स रेट का ही अनुभव किया है. कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनियाभर में डर पैदा किया है. इसी के चलते दर्जनों देशों ने अफ्रीका के देशों पर ट्रैवल बैन लगा दिया है. यूके, यूएस, ईयू, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और जापान में अफ्रीकी देशों से आने वाले लोगों को हाई सर्विलांस का सामना करना पड़ रहा है. नए कोविड वेरिएंट के मामले जर्मनी, इटली, केज रिपब्लिक, इजरायल और भारत जैसे देशों में पाए गए हैं.
ट्रैवल बैन सही नहीं
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक यह चिकित्सकीय रूप से सही नहीं है. एसोसिएशन के डॉक्टर के मुताबिक हम नए स्ट्रेन के हल्के लक्षणों को देख रहे हैं और इनकी स्टडी कर रहे हैं. जब हमने स्ट्रेन के चलते गंभीर मरीजों को नहीं देखा है तो इसमें अचानक से ही पैनिक होने की जरूरत नहीं है.
साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री का दावा
साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाला ने कहा है कि साउथ अफ्रीका में डॉक्टर्स ने ओमिक्रोन वेरिएंट के जितने भी मरीजों को देखा है उनमें लक्षण बेहद हल्के हैं. जिन भी मरीजों में लक्षण दिखाई दिए हैं वो ज्यादातार यंग हैं. उनमें किसी भी तरह की स्मैल, या टेस्ट जाने की शिकायत सामने नहीं आई है.
ट्रैवल बैन हमारी सिफारिश नहीं
वहीं WHO ने कहा है कि हल्के लक्षणों के बाद भी अफ्रीका पर बैन एक्स्ट्रीम है. डब्ल्यूएचओ के यूरोप के क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी डॉ कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा, इस प्रकार के हस्तक्षेप टिकाऊ टिकने वाले नहीं है. इस प्रकार के उपाय हमारी सिफारिशों में शामिल नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Corona case in Jaipur: जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना संक्रमित, साउथ अफ्रीका से लौटे थे रिश्तेदार