Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना आंकड़े में आयी गिरावट, ओमिक्रोन लहर के खत्म होने की उम्मीद
Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामलों में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है जिसके बाद अब माना जा रहा है कि ओमिक्रोन लहर खत्म हो गई है.
Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन का पहला मामला दर्ज हुआ था. हजारों की संख्या में मामले दर्ज होने के बाद बीते हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के मामलों में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है. जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि ओमिक्रोन लहर दक्षिण अफ्रीका में खत्म हो गई है.
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में रौजान तौर पर दर्ज होने वाले कोरोना के आंकड़ों में 22 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका ओमिक्रोन की लहर से बाहर आ गया है. दक्षिण अफ्रीका में पिछले 24 घंटों में 21,099 नए मामले दर्ज हुए जो पिछले बुधवार को पुष्टि किए गए 26,976 संक्रमणों में लगभग एक चौथाई कम हैं.
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) के आंकड़ों से पता चला है कि अस्पताल में भर्ती होने वाली संख्या में भी गिरावट आयी है. देश भर के अस्पतालों में 590 से अधिक लोगों को भर्ती कराया गया है जो एक हफ्ते में चार प्रतिशत कम है.
मौत के आंकड़ें में वृद्धि
हालांकि, मौत के आंकड़े में पिछले हफ्ते के मुकाबले वृद्धि हुई है. जहां बीते हफ्ते 54 मौतें दर्ज हुई थी वहीं, इस हफ्ते ये आंकड़ा 99 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका के कुल कोरोना आंकड़ों पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 33 लाख 53 हजार 106 तक जा पहुंचा है. साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है.