First Omicron Case In China: चीन में कोरोना वायरस के नये डेल्टा स्वरूप एवाई.4 (sub-lineage AY.4) के बढ़ते मामलों के बीच वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का भी पहला केस सामने आया है. इसके बाद अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया.


सरकारी चैनल ‘सीजीटीएन-टीवी’ ने सोमवार को बताया कि उत्तरी चीन के तियानजिन शहर में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया. खबर में कहा गया कि विदेश से आए एक व्यक्ति में नये स्वरूप से संक्रमण की पुष्टि हुई है. व्यक्ति की नागरिकता या वह किस देश से यात्रा कर लौटा है, इस बारे में जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.


अधिकारियों ने कहा कि व्यक्ति में कोविड-19 के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उसके श्वसन नमूने में जांच के बाद नौ दिसंबर को ओमिक्रोनस्वरूप की मौजूदगी का पता चला. खबर में कहा गया कि तियानजिन में प्रवेश के बाद से व्यक्ति निगरानी में था और अब अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.


सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने रविवार को बताया कि इस बीच, चीन का झेजियांग प्रांत वायरस के डेल्टा स्वरूप एवाई.4 (sub-lineage AY.4) के एक बड़े प्रकोप का सामना कर रहा है, जहां पांच से 12 दिसंबर के बीच 138 स्थानीय रूप से संक्रमित कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई और एक बिना लक्षण वाला संक्रमित व्यक्ति मिला.


खबर में रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए झेजियांग प्रांतीय केंद्र के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग और विश्लेषण में पाया गया कि तीन शहरों में मामले डेल्टा स्वरूप उप-वंश एवाई.4 के कारण हुए, जोकि अधिक संक्रामक है और जिसमें मूल नोवेल कोरोना वायरस की तुलना में अधिक वायरल लोड (विषाणुओं की मात्रा) है.


स्थानीय अधिकारियों ने वायरस को और फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक समारोहों और प्रांत से बाहर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.


First Omicron Death: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट की चपेट में आए पहले शख्स ने तोड़ा दम


Rohini Court Blast: रिमोट के जरिए किया गया था ब्लास्ट, आतंक का ड्राई रन माना जा रहा है धमाका, जानिए अब तक मामले में क्या हुआ खुलासा