लंदन: ब्रिटेन की एक नई स्टडी में कहा गया है कि फाइजर या एस्ट्राजेनेका का एक डोज कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति से घर के दूसरे सदस्यों में संक्रमण फैलने की संभावना को 50 प्रतिशत तक कम कर देती है.
 
पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के शोध में पाया गया है कि जो लोग अपना पहला डोज लेने के तीन सप्ताह बाद संक्रमित हो गए थे, उनसे वैक्सीन डोज नहीं लेने वाले घर के सदस्यों के संक्रमित होने की संभावना 38 से 49 प्रतिशत कम थी.


महामारी में वैक्सीन ही सबसे बेहतर उपाय
ब्रिटिश हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने कहा, "यह बहुत अच्छी खबर है. हम पहले से ही जानते हैं कि वैक्सीन जान बचाती है और यह स्टडी दुनिया का वास्तविक डेटा है जो दिखाती है कि वैक्सीन इस घातक वायरस के ट्रांसमिशन को भी कट करती है." उन्होंने कहा, "यह इस बात को और पुख्ता करता है कि वैक्सीन ही इस महामारी से सबसे बेहतर हैं. क्योंकि वे आपको प्रोटेक्ट करते हैं और आपको अनजाने में अपने घर में किसी को संक्रमित करने से रोक सकते हैं,"  
 
वैक्सीन की पहली डोज के बाद संक्रमित होने की रिस्क 65 फीसदी कम
स्टडी में 24,000 घरों में 57,000 से अधिक कॉन्टेक्ट्स का डेटा लिया गया जिसमें एक कंफर्म संक्रमित केस था जिसको वैक्सीन लगी थी और इसको लगभग एक मिलियन बिना वैक्सीन केस के कॉन्टेक्ट्स से कंपेयर किया गया. पिछली स्टडीज में यह पहले ही सामने आ चुका है कि वैक्सीन की एक डोज चार सप्ताह बाद संक्रमित होने का खतरा 65 प्रतिशत तक कम हो जाता है.


वैक्सीन से ब्रिटेन ने बचाई काफी लोगों की जान
पीएचई अध्ययन में कहा गया है कि परिवार में  ट्रांसमिशन जोखिम ज्यादा जाता है. ऐसे ही अकॉमेडेशन शेयर करने वाले लोगों और कैदियों में संक्रमण फैलने की ज्यादा आशंका रहती है. पीएचई की पिछली स्टडी में अनुमान है लगाया गया कि ब्रिटेन के सक्सेसफुल वैक्सीन रोलआउट से मार्च के अंत तक 10 हजार कम मौतें हुईं.   
  
यह भी पढ़ें


क्या एक सस्ती और 'यूनिवर्सल' कोरोना वायरस वैक्सीन पर काम हो रहा है? जानिए बड़ी खबर


Coronavirus in India: भारत की मदद को आगे आया अंतरराष्ट्रीय समुदाय, ब्रिटेन ने भेजे वेंटिलेटर, फ्रांस देगा ऑक्सीजन जेनरेटर