(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Palestinian Shot Dead: इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी की मौत, 24 घंटे में संख्या बढ़कर हुई तीन
Palestinian Shot Dead: इजराइल के सुरक्षा बलों ने हाल के महीनों में वेस्ट बैंक में अभियान तेज कर दिया है. घातक हमलों के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा बल लगभग दैनिक छापेमारी कर रहे हैं.
रामल्लाह, फिलिस्तीनी क्षेत्र: इजराइली सैनिकों (Israeli Troops) ने गुरुवार को वेस्ट बैंक (West Bank) में संघर्ष के दौरान एक फिलिस्तीनी की गोली मारकर हत्या कर दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, बेथलहम (Bethlehem) के पास धीशेह (Dheisheh) शरणार्थी शिविर (Dheisheh Refugee Camp) में हिंसा भड़क उठी, मृत व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय अयमान मुहैसेन (Ayman Muhaisen) के रूप में हुई है. वह 24 घंटे में मारे गए तीसरे फिलिस्तीनी थे. इससे पहले बुधवार तड़के एक महिला चाकू लेकर सैनिकों के करीब जा रही थी जब उसे गोली मार दी गई और उस दिन बाद में उत्तरी वेस्ट बैंक में एक इजराइली (Israeli Raid) छापे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इजराइल के सुरक्षा बलों ने हाल के महीनों में वेस्ट बैंक में अपना अभियान तेज कर दिया है. इजराइल के अंदर घातक हमलों के बाद संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए सुरक्षा बल लगभग दैनिक छापेमारी कर रहे हैं.
सेना ने कहा ‘आतंकवादी’ को पकड़ने के लिए धीशेह में प्रवेश किया
सेना ने कहा कि सैनिकों ने "आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्ध" एक फिलिस्तीनी को गिरफ्तार करने के लिए धीशेह (Dheisheh) में प्रवेश किया था जहां उन्हें पेट्रोल बमों और सीमेंट ब्लॉकों के साथ साथ रोकने की कोशिश की गई जिसका जवाब उन्होंने लाइव राउंड के साथ दिया.
बुधवार की रात इजराइली सेना ने याबाद गांव में घुसपैठ की
इससे पहले बुधवार की देर रात, इजराइली सैनिकों ने जेनिन के बाहर याबाद गांव में मार्च के हमले में शामिल हमलावर के घर को ध्वस्त करने के लिए घुसपैठ की. मार्च के इस हमले में बन्नी ब्रैक के तेल अवीव उपनगर में पांच लोग मारे गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उस छापेमारी के बाद जेनिन के अस्पताल में एक फिलीस्तीनी व्यक्ति की मौत हो गई. उन्हें "सीने और जांघ में गोली लगने" के कारण गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने कहा कि इजराइली हमले में छह फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं.
वहीं इजराइली सेना ने कहा कि उसने "आतंकवादी के पिता" को गिरफ्तार कर लिया है. सेना ने कहा कि उसने 17 अप्रैल को शूटर दीया हमरशा (Diaa Hamarsha) के परिवार को घर के डिमोलेशन ऑर्डर के बारे में सूचित किया था.
इनके घरों को नष्ट कर देता है इजराइल
इज़राइल नियमित रूप से उन व्यक्तियों के घरों को नष्ट कर देता है जिनको वह इजराइलियों पर हमलों के लिए जिम्मेदार मानता है. यह एक ऐसी नीति है जो अक्सर तनाव को बढ़ाती है, आलोचकों द्वारा सामूहिक दंड के रूप में इसकी निंदा की गई है जबकि इजराइल का कहना है कि इससे हमले रुकते हैं.
बुधवार सुबह एक महिला को इजराइली सैनिकों ने गोली मारी
सेना ने कहा कि बुधवार की सुबह, दक्षिणी वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने हेब्रोन के पास 31 वर्षीय घोफरान वारसन (Ghofran Warasnah) की गोली मारकर हत्या कर दी जब वह चाकू लेकर सैनिकों की तरफ बढ़ रही थी.
मार्च के अंत से फिलीस्तीनियों और इजराइली अरबों के हमलों में 19 लोग, ज्यादातर इजराइली नागरिक (18 इजराइल के अंदर और एक यहूदी शेल्टर में) मारे गए हैं.इजरायली सुरक्षा बलों ने इजराइल और वेस्ट बैंक के अंदर छापेमारी के साथ जवाब दिया है, खासकर जेनिन के फ्लैशपॉइंट उत्तरी जिले में. तीन इजराइली अरब हमलावरों और एक पुलिस कमांडो की मौत हो गई है.
वेस्ट बैंक (West Bank) में 38 फिलिस्तीनी (Palestinian) मारे गए हैं - संदिग्ध आतंकवादी, लेकिन गैर-लड़ाके भी, जिसमें एक अल जज़ीरा पत्रकार भी शामिल है, जो जेनिन और बाईस्टैंडर में एक छापे को कवर कर रहा था.
यह भी पढ़ें:
Pakistan: इंसाफ न मिलने से निराश पाकिस्तानी महिला की हाई कोर्ट से मांग- मुझे भारत भेज दो