Afghanistan Blast: अफगानिस्तान (Afghanistan) के कुनार (Kunar) में हुए एक विस्फोट में तालिबान (Taliban) का कम से कम एक सदस्य मारा गया और एक नागरिक सहित छह अन्य घायल हो गए. टोलो न्यूज ने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट रविवार को कुनार के केंद्र असदाबाद शहर में उस समय हुआ जब तालिबान बलों के वाहन के नीचे बारूदी सुंरग में विस्फोट हो गया.
टोलो न्यूज के ट्वीट के मुताबिक स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, "कुनार के केंद्र असदाबाद में आज एक विस्फोट में इस्लामिक अमीरात बलों के एक सदस्य की मौत हो गई और एक नागरिक सहित 6 अन्य घायल हो गए, उन्होंने कहा कि एक बारूदी सुरंग को इस्लामिक अमीरात के वाहन के नीचे बिछाया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कई नागरिकों को नुकसान पहुंचा है. ”
अफगानिस्तान में लगातार हो रहे हैं विस्फोट
इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान के काबुल में बम विस्फोट हुआ. टोलो न्यूज ने एक ट्वीट में कहा था कि विस्फोट काबुल के 10वें जिले के बटखक स्क्वायर में हुआ. काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए, अफगान मीडिया आउटलेट ने कहा कि विस्फोट में कई लोग मारे गए जबकि कई घायल हुए. उनके अनुसार, विस्फोट एक यात्री कार में लगाए गए एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण के कारण हुआ था.
ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया था, जहां अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक जिले में एक आईईडी विस्फोट में तालिबान के पांच सदस्य और एक नागरिक की मौत हो गई थी. इससे पहले छह जून को काबुल के पुलिस जिला-4 में एक साइकिल पर रखे विस्फोटकों से विस्फोट हुआ था.
तालिबान के दावे पर उठे सवाल
तालिबान यह दावा करता आया है कि पिछले साल अगस्त में सत्ता संभालने के बाद से उन्होंने देश को सुरक्षित कर लिया है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां और विश्लेषक तालिबान के इस दावे पर सवाल उठाते रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय विश्लेषकों का कहना है कि अफगानिस्तान में आतंकवाद का फिर से उभरने का खतरा बना हुआ है और इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने कई बड़े हमलों का दावा किया है.
यह भी पढ़ें:
कौन हैं North Korea की पहली महिला विदेश मंत्री, US के साथ परमाणु वार्ता में ले चुकी हैं भाग