एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: ईरान में कैदी छोड़े तो इटली में ओपेरा हाउस बंद, जानिए किस देश में कितना बुरा हाल?
चीन के अलावा इटली, ईरान, साउथ कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के लोग भी कोरोना से दहशत में हैं. कोरोना वायरस से होने वाली मौत की बात करें तो दुनिया भर में इससे करीब 3203 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली : दुनिया भर के 60 से अधिक देशों में कातिल कोरोना का कहर जारी है. इन देशों में सबसे ऊपर चीन है. जहां से इस वायरस की शुरूआत हुई थी. चीन के अलावा इटली, ईरान, साउथ कोरिया, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के लोग भी कोरोना से दहशत में हैं. इसके अलावा भारत में भी 6 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. कोरोना वायरस से होने वाली मौत की बात करें तो दुनिया भर में इससे करीब 3203 लोगों की मौत हो चुकी है.
जानिए किस देश में कैसा है हाल
चीन – कोरोना वायरस की शुरूआत चीन के ही वुहान शहर से हुई थी. AFP न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक चीन में 38 मौतें और हुई हैं. कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 2,981 पहुंचा. हालांकि चीन में लगातार तीसरे दिन भी नए मामलों की संख्या में कमी आई. चीन में अब तक 80,270 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 49,983 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
इटली – इटली में अब तक कोरोना वायरस से 79 मौतें हो चुकी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक इटली में कोरोना वायरस के केसों में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. इटली में अब तक 1694 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इटली के लोग सार्वजनिक जगहों पर जाने से बच रहे हैं. वहीं, मिलान के मशहूर ला स्काला ओपेरा हाउस को भी 8 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है.
ईरान – चीन और इटली के बाद ईरान में सबसे अधिक मौतें कोरोना वायरस की वजह से हुई हैं. आपको बता दें कि ईरान में अब तक कोरोना के कारण 77 लोगों की मौत हो चुकी है. एक खबर के मुताबिक ईरान में सरकार ने 3 लाख से अधिक लोगों की फौज को घरों को सैनेटाइज करने की जिम्मेदारी सौंपी है. गौरतलब है कि अब तक ईरान में कोरोना के 2336 केस रिपोर्ट हुए हैं. एक खबर के मुताबिक ईरान में 54,000 कैदियों को कोरोना से बचाने के लिए अस्थाई तौर पर जमानत देकर घर भेज दिया है.
साउथ कोरिया – साउथ कोरिया में अब तक कोरोना वायरस से अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है. यहां अब तक कोरोना वायरस के 5238 से अधिक केस आ चुके हैं. आपको बता दें कि 516 केस साउथ कोरिया में हाल ही में देखने को मिले हैं. साउथ कोरिया सरकार भी कोरोना को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है.
जापान – जापान में कोरोना वायरस के अब तक 1000 के करीब पहुंचने वाला है. यहां अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक यहां 987 केसों को कंफर्म किया गया है. जिसमें 700 से अधिक मामले टोक्यो के पास खड़े क्रूज के हैं. वहीं जापान की राजधानी टोक्यो में अब तक 40 मामले सामने आए हैं. वहीं जापान 11 मार्च को होने वाले सुनामी हादसे संबंधित एक आयोजन को कैंसल कर सकता है.
अमेरिका – दुनिया में सबसे ताकतवर अमेरिका को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. यहां अब तक कातिल कोरोना की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक अमेरिका के अलग-अलग इलाकों में 124 मामले आए हैं. इनमें 7 लोग अभी गंभीर तौर पर संक्रमित हैं. वहीं 9 लोग बिल्कुल ठीक हो चुके हैं.
फ्रांस – फ्रांस में अब तक कोरोना वायरस के 212 मामले सामने आए हैं. इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 8 लोग गंभीर तौर पर संक्रमित हैं. यहां 12 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यहां पढ़ें
भारत सहित दुनिया में हाहाकार, जानें- तबाही से जुड़ी हर वो बात जिसका जानना जरूरी है
कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए Google ने बढ़ाया हाथ, सुंदर पिचाई ने किया एलान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement