Operation Kaveri Sudan: सूडान में गृहयुद्ध छिड़े एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त हो गया है. भारत की सूडान के ताजा हालातों पर पैनी नजर है. वहीं, सूडान में मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए भारत ने अपने दूतावास को राजधानी खार्तूम से हटाकर 'पोर्ट ऑफ सूडान' में शिफ्ट करने का फैसला किया है. पोर्ट ऑफ सूडान वह शहर है जहां से भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी भी चलाया जा रहा है.


भारत सहित कई देश अपने नागरिकों को एक संघर्षग्रस्त सूडान से निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में भारत अबतक ऑपरेशन कावेरी के तहत लगभग 3000 लोग स्वदेश वापस ला चुका है. वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने सूडान में भारतीय दूतावास से संपर्क साधने के लिए नंबर जारी किया है. अगर किसी का संबंधी सूडान में फंसा हुआ है तो वह +249 999163790; +249 119592986; +249 915028256 नंबरों पर संपर्क कर सकता है. इसके अलावा cons1.khartoum@mea.gov.in पर मेल करके भी जानकारी ली जा सकती है.  


ऑपरेशन कावेरी जारी


बता दें कि सूडान में छिड़े गृहयुद्ध में फंसे भारतीय नागरिकों को ऑपरेशन कावेरी के तहत वहां से लगातार निकाला जा रहा है. भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस तेग से 29 अप्रैल को भारतीयों के 14वें बैच में 288 नागरिकों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया था. 






17वां बैच पोर्ट ऑफ सूडान से रवाना


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि, ऑपरेशन कावेरी के तहत भारतीय नागरिकों का 16वां बैच 1 मई को सूडान से निकला. इस बैच में 122 लोगों का जत्था भारत पहुंचा. वहीं, 1 मई को ही 17वां बैच पोर्ट ऑफ सूडान से भारत के लिए रवाना हुआ.


अरिंदम बागची ने 2 मई को एक ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा कि 18वें बैच में 122 और 19वें बैच में 20 लोगों का जत्था पोर्ट ऑफ सूडान से भारत के लिए रवाना हुआ.  


ये भी पढ़ें: Netherland: नीदरलैंड में नशे में धुत ‘बोरिस जॉनसन’ को डच पुलिस ने किया गिरफ्तार, दस्तावेज देख उड़ गए सबके होश