Osama bin Laden Wanted Another Attack: अमेरिका (America) में हुए 9/11 आतंकी हमले (Terrorist Attack) को आज 21 साल पूरे हो गए हैं. इस हमले में हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे तो वहीं सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं, इस हमले को अंजाम देने वाले ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) ने इसके तुरंत बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ दूसरे हमले की योजना बनाई थी. 


हालांकि, ओसामा को इस बात का अंदाजा नहीं था कि अमेरिका 9/11 हमले के बाद युद्ध की घोषणा कर देगा. सीबीएस न्यूज़ के मुताबिक, 2011 में ओसामा बिन लादेन की हत्या के बाद अमेरिकी नौसेना के सील द्वारा प्राप्त और डिक्लासिफाइड किए गए कागजातों ने हाल ही में खुलासा किया है कि कैसे तत्कालीन अल-कायदा नेता ने पैसेंजर प्लेन की बजाय प्राइवेट जेट के उपयोग को प्रोत्साहित किया, ताकि 9/11 के बाद में फॉलोअप अटैक को अंजाम दिया जा सके.


चार्टर विमान का इस्तेमाल करना चाहता था ओसामा


इसके अलावा इन दस्तावेज़ों से भी पता चला कि ओसामा ने अपने अनुयायिकों को अमेरिकी रेपचार्टर विमान का इस्तेमाल करना चाहता था पटरियों को काटने के लिए प्रोत्साहित किया था. यकीनन अगर इस घटना को वाकई अंजाम दिया गया होतो तो सैकड़ों लोग मारे जाते. बताया गया कि, ओसामा बिन लादेन 9/11 जैसे हमले को दोबार अंजाम देने के लिए बहुत उत्सुक था. लेकिन वो एयरपोर्ट पर सख्त सुरक्षा स्थितियों से भी वाकिफ था. अल-क़ायदा की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी इकाई के प्रमुख को ओसामा बिन लादेन के लिखे एक पत्र से खुलासा हुआ कि, ओसामा देश पर अगले हमले के लिए एक पैसेंजर प्लेन की जगह चार्टर विमान का इस्तेमाल करना चाहता था. पत्र में ये भी लिखा था कि, अगर प्लेन से हमला नहीं किया जा सके तो रेलवे को निशाने पर लिया जा सकता है. 


विमान नहीं तो रेलवे को निशान पर लेना चाहता था ओसामा


लेखक और इस्लामिक विद्वान नेली लाहौद (जिन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय अल-कायदा पर शोध करने में बिताया है) ने बता कि, ओसामा बिन लादेन के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री थी. उसका कहना था कि, 12 मीटर स्टील रेल को हटा दिया जाए जिससे ट्रेन पटरी से उतर सके. पत्र में लिखा था, लादेन ने कहा, “आप जानते हैं, आप एक कंप्रेसर का उपयोग कर सकते हैं. आप लोहे को गलाने के उपकरण का उपयोग कर सकते हैं. ”


2011 में मार गिराया ओसामा बिन लादेन


बता दें, साल 2011 में अमेरिकी सैनिकों ने ओसामा बिन लादेन को जिंदा पकड़ा और उसे गोली मारी. ओसामा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से केवल 60 किलोमीटर की दूरी पर मिला जिसे वहीं पर खत्म कर दिया गया. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि खुद बराक ओबामा ने की थी. ओसामा की मारे जाने की खबर के बाद देश भर में खुशी का माहौल देखने को मिला था. अमेरिकी प्रेसिंडेट हाउस के बाहर हज़ारों की संख्या में लोग ने इकठ्ठा होकर अपनी खुशी जाहिर की. 


यह भी पढ़ें.


क्वीन एलिजाबेथ-II के निधन के बाद किंग चार्ल्स-III का भावुक संबोधन, कहा- 'मेरी प्यारी मां, आपका धन्यवाद...'


Queen Elizabeth Death: महारानी एलिजाबेथ को बचपन से ही कुत्तों से था लगाव, उनकी मौत के बाद क्या होगा म्यूइक-सैंडी और कैंडी का