जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की एक अपीली अदालत ने आज अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकेम्प की हत्या के आरोपी परालम्पिक चैम्पियन आस्कर पिस्टोरियस की जस बढाकर 13 साल पांच महीने की कर दी. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.


ब्लोमफोंटेन में सुप्रीम कोर्ट आफ अपील ने ब्लेडरनर पिस्टोरियस की सजा दुगुनी से अधिक कर दी . उसे पहले छह साल की सजा सुनाई गई थी.

अभियोजकों ने दलील दी कि अपनी गर्लफ्रेंड को मारने के बाद पिस्टोरियस के आचरण में कहीं भी नजर नहीं आया कि उन्हें कोई खेद है.अभियोजन पक्ष से आंद्रिया जानसन ने कहा,‘‘ सजा ऐसी होनी चाहिये कि अपराध की गंभीरता का बोध हो.’’

पिस्टोरियस ने स्टीनकेम्प की हत्या 2013 को वेलेनटाइन डे पर की थी. उसे बाथरूम के टायलेट के दरवाजे से चार गोलियां मारी गई थी. बाद में पिस्टोरियस ने कहा कि गलती से वह समझा था कि कोई चोर घुस आया है.