Corona Cases In China: भारत में बीते कुछ महीनों में कोरोना का प्रकोप कम हुआ है. एक तरफ जहां देश में कोविड केसेज लगातार कम हो रहे हैं वहीं, चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने त्राहिमाम मचाया हुआ है. रिपोर्ट की माने तो कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण ने वहां के सरकार से लेकर लोगों की चिंता एक बार फिर बढ़ा दी है. चीन के दो दर्जन से अधिक प्रांत में कोरोना संक्रमण फैल चुका है.
रिपोर्ट की माने तो शंघाई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 9,006 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की पहली लहर की पीक के बाद से यह सबसे अधिक एक दिवसीय बढ़त है. कोरोना के बढ़ रहे मामलों की गंभीरता का अंदाजा इस से भी लगाया जा सकता है कि चीन के शहर शंघाई में लॉकडाउन के बावजूद एक दिन में 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
बढ़ते मामलों के साथ ही शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था खराब हो रही है. चीन के वित्तीय शहर शंघाई के अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि यहां लोगों को एडिमिट करने के लिए जगह नहीं बची है. इन सब हालात पर काबू पाने के लिए चीनी सेना 2,000 से अधिक चिकित्सा कर्मियों को शंघाई भेज रही है ताकि मरीजों का इलाज हो सके.
शंघाई में लॉकडाउन
चीन में सबसे ज्यादा संक्रमण में बढ़त शंघाई में ही देखा जा रहा है. यहां हर रोज कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं संक्रमण के चेन को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण लाखों लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो बीते रविवार यहां संक्रमण के 438 नये मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 7,788 ऐसे संक्रमितों का पता चला है जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे. रिपोर्ट की माने तो शंघाई में आ रहा दैनिक मामला चीन में 2019 के अंत में वुहान में मिले मामलों के बाद सबसे ज्यादा हैं. शंघाई में 2.6 करोड़ की आबादी दो चरणों में लॉकडाउन का सामना कर रही है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में गिरते दिखे उल्का पिंड, नजारा देख सकते में आए लोग
घोंसले में घुस बच्चों को बनाया जहरीले सांप ने अपना शिकार, पक्षी के जोड़े ने किया पलटवार