फेसबुक पर दुनियाभर में 20 करोड़ से ज्यादा फर्जी या डुप्लीकेट अकाउंट: रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया, "हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है."
हैदराबाद: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर करीब 20 करोड़ खाते फर्जी या फिर एक ही व्यक्ति के दोहरे खाते हो सकते हैं. यही नहीं भारत उन देशों में है, जहां इस तरह के खातों की संख्या बहुत अधिक है. फेसबुक ने इसकी जानकारी दी है. फेसबुक ने अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा, "2017 की चौथी तिमाही में हमारा अनुमान है कि नकली अथवा दोहरे खातों की हिस्सेदारी हमारे मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) का लगभग 10 प्रतिशत है."
रिपोर्ट में कहा गया, "हमारा मानना है कि अधिक विकसित बाजारों की तुलना में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे विकासशील बाजारों में इस तरह के नकली खातों की संख्या अधिक है." 31 दिसंबर 2017 तक फेसबुक पर मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या 2.13 अरब थी, जो कि 31 दिसंबर 2016 से 14 प्रतिशत अधिक है. 31 दिसंबर 2016 को एमएयू की संख्या 1.86 अरब थी, जिसमें 6 प्रतिशत यानी 11.4 अरब "नकली खाते" थे.
रिपोर्ट में कहा गया कि भारत, इंडोनेशिया और वियतनाम में उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दिसंबर 2016 के मुकाबले दिसंबर 2017 में अधिक रही. डुप्लीकेट अकाउंट वे खाते हैं जो कोई उपयोगकर्ता अपने मुख्य खाते के अतिरिक्त रखता है.
रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि फर्जी खातों की संख्या को लेकर लगाया गया अनुमान सामने आई जानकारी पर ही बेस्ड है. कंपनी ने ये भी साफ किया है कि फर्जी खातों की संख्या उनके लगाए गए अनुमान से कम या ज्यादा हो सकती है. इस तरह के खातों के बारे में एकदम सटीक जानकारी देना मुश्किल है.