Coronavirus: दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा मरीज, अबतक 1.60 लाख की मौत, सिर्फ अमेरिका में 39 हजार मरे
अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है.अमेरिका में संक्रमण के अब तक 738,830 मामले सामने आये हैं, जबकि 39,014 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 193 देशों में कोविड-19 के 23 लाख 30 हजार 964 मामले सामने आए हैं. वहीं, दुनिया में अब तक कम-से-कम 5 लाख 96 हजार 687 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है.
अमेरिका में अबतक 39 हजार लोगों की मौत
अमेरिका में यह महामारी सबसे तेज गति से फैल रही है, जो इस महामारी का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. अमेरिका में संक्रमण के अब तक 738,830 मामले सामने आये हैं, जबकि 39,014 लोगों की मौत हो चुकी है. कम-से-कम 68,285 लोग ठीक हो चुके हैं.
इटली में 23 हजार की मौत
इटली दुनिया में दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां 23,227 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 175,925 मामले हैं. इसके बाद स्पेन में 20,639 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 194,416 मामले सामने आये हैं. फ्रांस में, 19,323 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमण के 151,793 मामले हैं और ब्रिटेन में 15,464 मौतें हुई हैं और 114,217 मामले हैं.
चीन में अब तक 4632 मौतें
ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 5,031 है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 80,860 है. चीन में अब तक 4,632 मौतें हुई हैं और संक्रमण के 82,735 मामले घोषित किए गए हैं.
यूरोपीय देश सबसे ज्यादा प्रभावित
कोरोना वायरस संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को शनिवार को पार कर गई. यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है. बुरी तरह से प्रभावित यूरोप में संक्रमण के करीब 11 लाख मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
टैली में देखें आंकड़ें-