चीन में फिर लौटा कोरोना: हार्बिन शहर में 70 से ज्यादा मरीज, चीन का दावा- न्यूयॉर्क से आए छात्र से फैला वायरस
चीन के हार्बिन शहर में 70 से ज्यादा कोरोना के मरीज पाए गए हैं.इसको लेकर चीन ने दावा किया है कि न्यूयॉर्क से आए छात्र से वायरस फैला है.
बीजिंग: चीन में एक बार फिर कोरोना की दस्तक सुनने को मिलने रही है. इस बार वुहान शहर नहीं बल्कि हार्बिन शहर को इसने अपना ठिकाना बनाया है. चीन की राजधानी बीजिंग से 1 हजार 240 किलोमीटर दूर बसे हार्बिन शहर में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हार्बिन चीन के हेलॉन्गजियांग प्रांत की राजधानी है, आबादी करीब एक करोड़ है. 53 हजार 523 वर्ग किलोमीटर इलाके में बसे इस मेगा सिटी में 131 जिले, 107 कस्बे, 62 टाउनशिप और 1 हजार 879 (उनासी) गांव हैं. आकार में हार्बिन हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली से 36 गुना ज्यादा बड़ा है. 70 मामले मामले आने के बाद चीन की सरकार ने हार्बिन शहर को लॉकडाउन कर दिया है.
हार्बिन में जो 70 लोग संक्रमित पाए गए हैं उनके नाते रिश्तेदारों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सैकड़ों लोगों की टीम बनाई गई है. हार्बिन में सिर्फ उन लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दी जा रही है जिन्होंने कोरोना ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल किया और जो संक्रमित नहीं हैं.
चीनी अधिकारियों को दावा है कि हार्बिन में कोरोना के फैलने की वजह न्यूयॉर्क से लौटा एक छात्र है. इस छात्र में कोरोना का लक्षण पाए जाने के बाद जब इसके संपर्क और आसपास चार हजार लोगों की जांच की गई तो 70 पॉजिटिव निकले.
ये खबर ऐसे वक्त पर आई है जब चीन की कम्युनिस्ट सरकार ने वुहान में कोरोना के सिर्फ दो मरीज होने का दावा किया है. चीन का ये भी दावा कि उसके यहां पिछले आठ दिन से कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. अब हार्बिन में कोरोना के फैलने के खुलासे ने चीन के इन दावों की पोल खोल दी है.
ये भी पढ़ें-
तानाशाह चीन को क्यों नापसंद है लोकशाही? कोरोना फैलाकर अब लोकतंत्र के शिकार पर निकला चीन