75 फीसद से ज्यादा जापानी लोगों ने टोक्यो ओलंपिक में विदेशी फैंस की शिरकत का विरोध किया है. सोमवार को सर्वेक्षण के आए नतीजों से खुलासा हुआ है. इस बीच, खेल के आयोजक विदेशी दर्शकों पर फैसला लेने की तैयारी कर हैं. एक दैनिक की तरफ से किए गए सर्वेक्षण के नतीजों से पता चला कि सिर्फ 18 फीसद लोगों ने विदेशी दर्शकों को जापान आने की अनुमित दिए जाने का समर्थन किया, जबकि 77 फीसद जापानियों ने इसके खिलाफ अपनी राय जाहिर की.


ज्यादातर जापानी नहीं चाहते टोक्यो ओलंपिक में विदेशी फैंस को


पिछले सप्ताह, आयोजकों ने कहा था कि इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा और ज्यादातर उम्मीद है कि 25 मार्च को शुरू होनेवाली टॉर्च रैली से पहले ले लिया जाए. लेकिन जापानी मीडिया का कहना है कि खेल प्रमुखों ने पहले ही विदेशी फैंस को रोकने का फैसला कर लिया है. टोक्यो 2020 के अध्यक्ष साएको हाशिमोतो ने शुक्रवार को बताया कि आयोजक 'सचमुच दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ पूरे स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करना चाहते हैं', लेकिन ये मुश्किल होगा "अगर हम उस स्थिति में नहीं हो सके जहां हम उन्हें स्वीकार कर सकें और मेडिकल सुविधा की स्थिति सही न हो."


दैनिक की तरफ से कराए गए सर्वेक्षण के नतीजों से हुआ खुलासा


सर्वे में शामिल 45 फीसद लोग दर्शकों के पक्ष में थे, इसके विपरीत खेल में शामिल होने वालों का 48 फीसद ने विरोध किया. आयोजकों ने कहा है कि पूरी मौजूदगी की सीमा पर अप्रैल में फैसला लेने का मंसूबा बनाया जा रहा है. सर्वेक्षण को 5-7 मार्च के बीच फोन कॉल के जरिए किया गया था. 1977 लोगों में से 1066 के साथ संपर्क साधा गया.


Covid-19 Vaccine: यूरोपीय यूनियन के रेग्यूलेटर ने स्पुतनिक-V पर किया खबरदार, डेटा की कमी का दिया हवाला


दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की एक्स वाइफ ने साइंस टीचर से की शादी, कही यह बात