अमेरिका में कोरोना से जितनी मौतें हुईं, उनमें 99 फीसदी बिना वैक्सीन लेने वाले शामिल
दुनिया भर में कोरोना ने 39 लाख लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. अगर समय पर वैक्सीन होती तो इतनी मौतें नहीं होती. अमेरिका में कोरोना से मरने वालों में 99 प्रतिशत बिना वैक्सीन वाले शामिल थे.
![अमेरिका में कोरोना से जितनी मौतें हुईं, उनमें 99 फीसदी बिना वैक्सीन लेने वाले शामिल over 99 percent of Covid-19 deaths in US are people who are not vaccinated अमेरिका में कोरोना से जितनी मौतें हुईं, उनमें 99 फीसदी बिना वैक्सीन लेने वाले शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/a1c263a6b2c0dbcbfccdc3923399f18a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया भर में कोरोना से मौत का आंकड़ा 40 लाख होने वाला है. भारत में भी अब तक 4 लाख लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है. अमेरिका में सबसे ज्यादा 6.21 लाख लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसी बीच, अमेरिका के मुख्य महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Dr Anthony Fauci ) ने बताया कि हाल ही में कोरोना से मरने वालों में 99.2 प्रतिशत ऐसे लोग शामिल थे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी.
डॉ एंथनी फाउची ने कहा कि यह बेहद दुखद है. इन मौतों को टाला जा सकता था. इन्होंने एनबीसी के मीट द प्रेस कार्यक्रम में कहा कि यह बहुत निराशाजनक है कि आपके पास कोरोना वायरस के रूप में एक भयंकर दुश्मन है, उसकी काट भी आपके पास मौजूद है, जो प्रभावी भी है लेकिन दुखद है कि इसे पूरे देश में लागू नहीं किया जा रहा है. अगर समय से पहले वैक्सीन आ जाती तो दुनिया में इतनी मौतें नहीं होती.
वायरस सभी का दुश्मन
फाउची ने कुछ अमेरिकियों द्वारा टीके के विरोध के कारणों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ वैचारिक हैं जो वैक्सीन या विज्ञान विरोधी हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि वह समझे कि वायरस सभी का दुश्मन है. फाउची ने कहा कि अमेरिका इस मामले में भाग्यशाली है कि उसके पास पर्याप्त वैक्सीन की खुराके हैं. इतनी वैक्सीन है कि इसे पूरी अमेरिकी जनता को लगाई जा सकती है. आज दुनिया भर में ऐसे लोगों की कमी नहीं जो वैक्सीन लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत
अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अब तक पूरे विश्व में 39.94 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें से अकेले अमेरिका में 6,21,293 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. अमेरिका दुनिया में कोरोना के मामले में सबसे प्रभावित देश है. यहां अब तक 3.45 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. आज भी अमेरिका में 40 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कल, जानिए जनसंघ के संस्थापक से जुड़े ये कुछ रोचक तथ्य
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)