Pacific Stellar 2025 Exercise: फिलिपींस सागर में एक साथ नजर आए अमेरिका, जापान और फ्रांस के फाइटर जेट, चीन की निकली हवा, क्या करेगा ड्रैगन
Pacific Stellar 2025 Exercise: पैसिफिक स्टेलेर 2025 अभ्यास में अमेरिका, जापान और फ्रांस ने फिलिपींस सागर में अपनी ताकत दिखाई, जिससे चीन की चिंता बढ़ गई.

Pacific Stellar 2025 Exercise Increase China Tension: क्वाड देशों की तरफ से चीन के खिलाफ मजबूती से बढ़ते ही अब अन्य देश भी इसमें शामिल हो रहे हैं. पैसिफिक स्टेलेर 2025 नामक इस साल का सबसे बड़ा समुद्री अभ्यास फिलिपींस सागर में हुआ, जिसमें अमेरिका, जापान और फ्रांस ने अपनी सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया. इस अभ्यास ने चीन की चिंताओं को और बढ़ा दिया है, जो इस क्षेत्र में अपनी आक्रामक गतिविधियों के लिए पहले से ही कुख्यात है.
फ्रांस ने इस बार फिलिपींस सागर में पैसिफिक स्टेलेर 2025 अभ्यास का नेतृत्व किया. 1968 के बाद यह पहला मौका है जब फ्रांस का एयरक्राफ्ट कैरियर इस इलाके में सक्रिय था. इस अभ्यास में अमेरिका का USS कार्ल विन्सन, फ्रांस का FS चार्ल्स डे गॉल, और जापान का JS कागा शामिल हुए. तीनों देशों के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप्स ने कई सामरिक अभ्यास किए, जिसमें एंटी-सबमरीन ड्रिल, ज्वाइंट मेरिटाइम एयर डिफेंस, और मेरिटाइम टार्गेटिंग शामिल हैं.
चीन के लिए संदेश
पैसिफिक स्टेलेर 2025 के जरिए चीन को साफ संदेश दिया गया है कि साउथ चाईना सी में उसकी आक्रामकता को अब चुनौती दी जाएगी. इस अभ्यास के दौरान क्रॉस-डेक ऑपरेशन्स किए गए, जिसमें अमेरिका के F/A-18F सुपर हॉर्नेट्स और CMV-22B ओस्प्रे विमानों ने कार्ल विन्सन से चार्ल्स डे गॉल पर लैंडिंग और टेक-ऑफ किया, जबकि फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमानों ने अमेरिकी कैरियर पर इसी तरह की गतिविधि की.
चीन का विस्तारवादी रवैया
चीन लगातार साउथ चाईना सी और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. चीन के दावे वाले नक्शे ने 2009 में विवाद को और भड़काया, जब उसने 9 डैश लाइन के जरिए फिलिपींस के द्वीपों और समुद्री क्षेत्रों को अपना हिस्सा बताया. चीन की नौसेना अब तेजी से इन क्षेत्रों में गश्त कर रही है और कृत्रिम द्वीपों का निर्माण भी कर रही है, जिससे क्षेत्रीय तनाव बढ़ता जा रहा है.
चीन-फिलिपींस संबंध और विवाद
फिलिपींस के साथ चीन के संबंधों में तनाव 2009 के बाद से और बढ़ गया है, जब चीन ने नया नक्शा जारी किया. इसके बाद से ही चीन ने फिलिपींस के अधिकार क्षेत्र में आर्टिफिशियल आईलैंड का निर्माण और मछुवारों को तंग करने की गतिविधियां शुरू कीं. चीन की यह आक्रामक नीति क्वाड देशों और अन्य अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है, जिसके चलते ऐसे सैन्य अभ्यास और सामरिक सहयोग देखने को मिल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
