US Woman Pushing 3-Year-Old On To Train Tracks: संयुक्त राज्य अमेरिका के ओरेगॉन में एक महिला ने ट्रेन की पटरियों पर एक छोटी बच्ची को धक्का दे दिया. जिस बच्ची को धक्का दिया गया उसकी उम्र तीन साल बताई जा रही है. यह दर्दनाक वाकया स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गया. यह घटना पिछले हफ्ते हुई थी और इस क्लिप को मुल्तानोमाह काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया था.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 3 साल की बच्ची प्लेटफॉर्म पर अपनी मां के साथ ट्रेन का इंतजार कर रही थी तभी एक अजनबी महिला आई और उसे रेलवे लाइन पर धकेल दिया. अटॉर्नी कार्यालय ने कहा कि हमलावर की पहचान 32 वर्षीय ब्रायना लेस वर्कमैन के रूप में हुई है.
अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि लड़की पहले गिरी तो पत्थर पर सिर लगा फिर ट्रैक पर जा गिरी. इसके बाद उसे तेज सिरदर्द हुआ. सीसीटीवी फुटेज में प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों को उस बच्ची को ट्रेन की पटरियों से उठाने के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है. एक आदमी ने छोटी बच्ची को जल्दी से सुरक्षित स्थान पर खींच लिया. ट्रेन आने से ठीक पहले प्लेटफार्म पर ले आया. घटना से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.
यात्रियों में से एक ब्लेन डेनली ने एनबीसी को बताया, '' मुझे समझ नहीं आ रहा कि एक बच्ची के साथ कोई ऐसा क्यों करेगा." मुल्तानोमाह काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, हमलावर को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया है. हालांकि उस महिला ने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.