लाहौर: पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि उनकी सेना सरहद पार से ‘किसी दुस्साहस’ का ‘मुंह-तोड़ जवाब’ देने के लिए पूरी तरह तैयार है और भारत के कथित सीज़फायर उल्लंघन पर अपनी सेना की कार्रवाई की सराहना की. बाजवा ने लाहौर छावनी का दौरा किया जहां उन्होंने सैनिकों के साथ बात की और ‘पाकिस्तानी अवाम की उम्मीदों पर’ हमेशा ‘खरा उतरने का’ पाकिस्तानी सेना का संकल्प दोहराया. उनकी यह टिप्पणी उसके बाद आई.


इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार बाजवा ने पाकिस्तानी बलों की तैयारी पर संतोष जताया और ‘कार्यकारी सीमा से लगे इलाके में भारतीय सैनिकों की तरफ से जारी सीज़फायर उल्लंघन पर पंजाब रेंजर्स के जवाब की तारीफ की.’ पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स सरहद पार से किसी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.’’ उन्होंने कहा कि भारत ‘निर्दोष कश्मीरियों के खिलाफ भारतीय सेना के जुल्मों’ से दुनिया की निगाह हटाने की कोशिश कर रहा है.