बीजिंग: पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि चीन के शीर्ष नेतृत्व ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बजवा को यह आश्वासन दिया है कि वह इस क्षेत्र की भू-राजनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा स्थिति और ‘दो दोस्तों के बीच’ इसके निहितार्थ को भी समझते हैं.


पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफुर ने बताया कि जनरल बजवा को इस बात का आश्वासन चीन के वरिष्ठ नेताओं और सैन्य नेतृत्व ने दिया है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख का यह पहला चीन दौरा है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने यहां सुरक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.


गफूर ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान-चीन की मित्रता अनूठी है और इसकी कोई मिसाल नहीं है.


पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठकों के दौरान, चीनी नेतृत्व ने अफगानिस्तान की सुरक्षा स्थिति और इस क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट की बढ़ती संभावित खतरे और पूर्वी तुर्केस्तान इस्लामिक आंदोलन पर भी चिंता जाहिर की है.


चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक उप प्रधानमंत्री झांग और जनरल बजवा के बीच हुई बैठक में दोनो ही पक्ष सीपीईसी परियोजना को उन्नत बनाने पर सहमत हुए हैं.