Pak Army Chief Visits America: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा इस समय अपने अमेरिका के दौरे पर हैं. वहां वह मंगलवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन पेंटागन में मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के संकेतों के बीच यह अहम बैठक होने जा रही है. जनरल बाजवा अमेरिकी रक्षा विभाग के निमंत्रण पर वहां गए हैं.



इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी पिछले सप्ताह वाशिंगटन में विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन समेत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के कई शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी.

जिम्मेदारी पूर्ण संबंध के महत्व को समझे

दोनों देशों के प्रमुखों बीच कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा भी हुई थी. अपनी चर्चा के दौरान अमेरिका ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को समझाते हुए कहा था कि उन्हें भारत के साथ ‘‘जिम्मेदारीपूर्ण संबंध’’के महत्व को समझने की जरूरत है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान पर चीन के बढ़ते कर्ज के समाधान पर चर्चा भी की थी.

पेंटागन में होगा स्वागत
ऑस्टिन पेंटागन में बाजवा का स्वागत करेंगे, जिसके बाद दोनों द्विपक्षीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. अमेरिका के पाकिस्तान से संबंध हाल के महीनों में बेहतर हुए हैं, खासकर सैन्य सहयोग के मामले में, पिछले महीने अमेरिका ने एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव के वास्ते पाकिस्तान के लिए 45 करोड़ अमेरिकी डॉलर के पैकेज की घोषणा की थी.

नवंबर में खत्म हो रहा है कार्यकाल

बता दें कि जनरल बाजवा का कार्यकाल इसी साल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है. साल 2019 में ही उनके कार्यकाल को 3 साल के लिए बढ़ाया गया था, जो अब खत्म हो रहा है. इससे पहले 18 अगस्‍त को भी अमेरिका के सेंट्रल कमांड के (Centcom) कमांडर जनरल माइकल ई कुरिला ने भी जनरल बाजवा से पाकिस्तान आर्मी के जनरल हेडक्वार्टर (GHQ)पर मुलाकात की थी.

पूर्व प्रधानमंत्री ने कसा था तंज
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बाजवा पर तंज कसते हुए कहा था कि आर्मी चीफ का यह काम नहीं है कि वह अमेरिका के आगे अंतरराष्ट्रीय कर्ज को पाने के लिए गिड़गिडाएं.


ये भी पढ़ें : 


J&K DG Murder: जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या के आरोपी की तस्वीर जारी, पुलिस ने लोगों से की ये अपील



J&K DG Murder: जम्मू कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की निर्मम हत्या, अमित शाह ने ली रिपोर्ट, इस संगठन ने किया हमले का दावा