नई दिल्ली: अपने ऊल जुलूल बयानों से अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार फवाद चौधरी ने ऐसा ज्ञान दिया कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों से सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. फवाद चौधरी ने जम्मू कश्मीर में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देने की बात कही. फवाद चौधरी जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हजाए जाने के बाद लगाई गई पाबंदियों पर बोल रहे थे.
ट्वविटर पर किस बयान को लेकर मंत्री हुए ट्रोल
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर पर एलान किया, “आज दुनिया में इंटरनेट लोगों का मौलिक अधिकार है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में यह सुविधा नहीं है। मैंने एसयूपीएआरसीओ (पाकिस्तान स्पेस एंड अपर एटमॉस्फियर रिसर्ज कमीशन) को एक पत्र लिखा, जिसमें पूछा है कि क्या जम्मू-कश्मीर में सेटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा दे सकते हैं क्या? ”
उनके एलान के साथ ही भारत-पाकिस्तान के दोनों तरफ सोशल मीडिया यूजर्स सक्रिय हो गये. दोनों तरफ से हर कोई उन्हें अपने-अपने तरीके से निशाना बनाने लगा. किसी ने व्यंग्य कसते हुए उन्हें सैटेलाइट की जंग से बचने की सलाह दी. इस चेतावनी के साथ कि पाकिस्तान के लिए ये भारी पड़ेगा. एक पाकिस्तानी यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तान की याद दिला दी. उसने शहर पंजगूर में डेढ़ महीने से नदारद इंटरनेट सुविधा बहाल करने की गुहार लगाई. इसलिए बेहतर है दूसरों के बारे में बात करने से पहले अपने लोगों के बारे में सोचो.
ट्वीटर पर विवादों के बादशाह माने जाते हैं फवाद
पाकिस्तान के विज्ञान एवं सूचना मंत्री फवाद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता के चलते कई बार उन्हें लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा है. अक्टूबर में उन्होंने भारत के फ्रांस से हुए रक्षा सौदे को लेकर एक ट्विट किया था. उस वक्त उन्होंने नींबू और मिर्च के साथ राफेल फाइटर जेट की तस्वीर साझा की थी. जिसके जवाब में यूजर्स ने तस्वीर का जवाब तस्वीर से देते हुए उनकी औकात तक बता दी.
अक्टूबर में फवाद चौधरी ने लाहौर में होने वाले प्रदूषण के लिए भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया. सितम्बर में भी भारत के चंद्रयान-2 मिशन पर फवाद चौधरी का ट्वीट यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने तो उन्हें बकरियों और टमाटर के सपने देखने वाला बता दिया. साथ ही दुनिया से भीख मांगने तक की नसीहत दे डाली.
हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘पानीपत’ को लेकर भी अपनी राय रखी थी. जिसमें उन्होंने मुसलमान शासक को जालिम दिखाने के लिए ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया. इसके अलावा भी फवाद के कई विवादास्पद ट्ववीट हैं. कई बार सोशल मीडिया पर अपनी किरकिरी करवा चुके फवाद चौधरी अपनी हरकतों और बयानों से बाज आते ही नहीं..