नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने के चक्कर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पोल खुल गई है. अमेरिकी दौरे से लौटे इमरान खान के एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए योजना बनाई गई थी. लेकिन इमरान खान की पोल तब खुल गई जब उनके स्वागत के लिए उनकी पार्टी के चंद नेता और कुछ कार्यकर्ता ही पहुंचे. भव्य स्वागत की उम्मीद लगाए इमरान खान का बेहद फीका स्वागत हुआ. बता दें पीएम मोदी और इमरान दोनों ही संयुक्त राष्ट्र की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका दौर पर गए थे. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पीएम मोदी ने जहां विश्व एकता, पर्यावरण और आतंदवाद जैसे मुद्दे उठाए तो वहीं इमरान खान ने दुनिया को गुमराह करने का काम किया.


पीएम मोदी का दिल्ली में हुआ था जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब एक सप्ताह की यात्रा खत्म कर शनिवार को स्वदेश लौटे. नई दिल्ली एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दिल्ली से बीजेपी के छह सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा शहर में प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद थे. प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रमुख और राज्यसभा सांसद विजय गोयल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” करार दिया. प्रधानमंत्री ने हवाईअड्डे के बाहर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की.


स्वागत भाषण में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को किया याद
स्वागत के दौरान प्रधानमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए ठीक तीन साल पहले हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया और कहा कि मैं उस दिन एक पल नहीं सोया था. पीएम मोदी ने कहा, ''आज 28 सितंबर है, 3 साल पहले इसी तारीख को मैं पूरी रात जगा था. हर पल टेलीफोन की घंटी कब बजेगी, इसी के इंतजार में था. 3 साल पहले 28 सितंबर की रात को ही मेरे देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को दुनिया के सामने और अधिक ताकत के साथ प्रस्तुत किया था.''


याद दिला दें कि 28-29 सितंबर 2016 की दरमियानी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया था. दरअसल, जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे. इसी के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था.