पाकिस्तान आम चुनाव: सिंध प्रांत में नेशनल एसेंबली की सीट जीतने वाले पहले हिंदू बने महेश मलानी
पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले 55 साल के मलानी ने एनए-222 निर्वाचन क्षेत्र में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरब जकाउल्ला को हराया.
कराची: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महेश कुमार मलानी दक्षिणी सिंध प्रांत में थरपरकर से नेशनल एसेंबली सीट जीतने वाले पहले हिंदू हैं. पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले 55 साल के मलानी ने एनए-222 निर्वाचन क्षेत्र में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरब जकाउल्ला को हराया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मलानी को 37,245 वोट मिले जबकि जकाउल्ला को 18323 वोट मिले.
मलानी 2003-08 में आरक्षित सीट से संसद के सदस्य थे. वह पाकिस्तान के हिंदू राजस्थानी पुष्करना ब्रह्मण नेता हैं. मलानी 2013 के आम चुनाव में सिंध में प्रांतीय एसेंबली के सदस्य निर्वाचित हुए थे.
अनऑफिशियल नतीजों और रूझानों के मुताबिक पीटीआई नेशनल असेंबली के चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है. उसके 76 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं जबकि 43 अन्य आगे चल रहे हैं. विरोधी दलों ने हालांकि चुनाव में गड़बड़ियों का आरोप लगाया है. पाकिस्तान में अपने दम पर सरकार बनाने के लिये किसी दल को 137 सीटों पर चुनाव जीतना जरूरी है.