PAK ने झोंकी दुनिया की आंखों में धूल, जेल में नहीं घर में बैठा आतंक की फैक्ट्री चला रहा है हाफिज सईद
हाफिज सईद लाहौर के जोहर टाउन स्थित अपने घर में ठाठ से रह रहा है जबकि अदालत ने उसे दस साल जेल की सजा सुनाई है. वह अपने घर से ही आतंकियों को निर्देश भी दे रहा है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक बार फिर दुनिया के सामने आतंकवाद को लेकर झूठ बोला है. संसद भवन और मुंबई 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज को अदालत ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है लेकिन वह अपने घर में आराम से रह रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिज सईद लाहौर के जोहर टाउन स्थित अपने घर में ठाठ से रह रहा है. घर से ही वह अपनी आतंक की फैक्ट्री चला रहा है. आतंकियों को निर्देश भी दे रहा है.
बता दें हाफिज सईद को आधिकारिक रूप से जुलाई 2019 में गिरफ्तार किया गया था. इस साल फरवरी में टेरर फाइनेंसिंग केस में उसे 10 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई. अमेरिका की ओर से इसे एक अहम कदम बताया गया था.
लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत ने बीते गुरुवार को हाफिज सईद को आतंकवाद की फंडिंग से संबंधित दो मामलों में 10 साल के कारावास की सजा सुनाई थी.
इसके अलावा इन्हीं मामलों में सईद के दो साथियों जफर इकबाल और याहया मुजाहिद को साढ़े दस-दस साल, जबकि उसके बहनोई अब्दुल रहमान मक्की को छह महीने की जेल की सजा सुनाई थी.
यह भी पढ़ें:
चीन सीमा पर भारतीय सेना की और बढ़ेगी पैनी नजर, इजरायल और अमेरिका से मिलने जा रहा ड्रोन