(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Empty Containers Seized At Mundra Port: ‘खाली’ थे गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त किये गये कंटेनर: पाकिस्तानी विदेश विभाग
Containers Seized At Mundra Port: माल को गैर-खतरनाक श्रेणी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था जबकि जब्त किए गए कंटेनर में खतरनाक श्रेणी-7 के निशान लगे थे जो रेडियोधर्मी पदार्थों की तरफ इशारा करते हैं.
पाकिस्तान के विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि भारतीय अधिकारियों की तरफ से गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर शंघाई जाने वाले मालवाहक जहाज पर जब्त किए गए कंटेनर ‘‘खाली’’ थे. लेकिन पहले इनका इस्तेमाल चीन से कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता था. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मुंद्रा बंदरगाह पर भारत द्वारा कराची बंदरगाह से चीन के शंघाई तक एक मालवाहक जहाज पर ‘संभावित रेडियोधर्मी सामग्री जब्त करने’ की खबरों के बीच मीडिया में यह बयान जारी किया है.
पाकिस्तानी विदेश विभाग के मुताबिक, कराची परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अधिकारियों ने सूचित किया है कि ये ‘खाली कंटेनर’ चीन को लौटाए जा रहे थे. जिनका उपयोग पहले चीन से कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के लिए ईंधन के परिवहन के लिए किया जाता था.
विदेश कार्यालय ने कहा, “कंटेनर ‘खाली’ थे और दस्तावेजों में कार्गो को गैर-खतरनाक घोषित किया गया था.” जारी बयान के मुताबिक कराची में के-2 और के-3 परमाणु ऊर्जा संयंत्र और इन संयंत्रों में उपयोग किए जाने वाले ईंधन दोनों अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के सुरक्षा उपायों के तहत हैं.
गौरतलब है कि अडाणी पोर्ट्स ने शुक्रवार को बताया था कि सीमा शुल्क और राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) की एक संयुक्त टीम ने खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनर जब्त किए है. ‘अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन’ (एपीएसईजेड) के अनुसार जब्त किये गए कंटेनर पाकिस्तान के कराची से चीन के शंघाई रवाना किये थे और इन्हें मुद्रा बंदरगाह के लिए नहीं भेजा गया था.
देश की सबसे बड़ी बंदरगाह परिचालक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि माल को गैर-खतरनाक श्रेणी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था जबकि जब्त किए गए कंटेनरों में खतरनाक श्रेणी 7 के निशान लगे हुए थे, जो रेडियोधर्मी पदार्थों की तरफ इशारा करते हैं. एपीएसईजेड कहा था, ‘‘सीमा शुल्क और डीआरआई की एक संयुक्त टीम ने 18 नवंबर को मुंद्रा बंदरगाह पर एक विदेशी पोत से कई कंटेनर जब्त किये. इन कंटेनरों को बिना जानकारी दिए खतरनाक माल की ढुलाई के संदेह को लेकर जब्त किया गया है.
बयान में आगे कहा गया कि, ‘‘इन कंटेनरों को मुंद्रा बंदरगाह या देश के किसी अन्य बंदरगाह के लिए रवाना नहीं किया गया था. इन्हें कराची से चीन के शंघाई भेजा जा रहा था. हालांकि सरकारी अधिकारियों ने जांच के लिए इन कंटेनरों को मुंद्रा बंदरगाह पर उतार लिया है.”
Pakistan में आदतन अपराधियों को बना दिया जाएगा नपुंसक, कानून को मिली मंजूरी
TLP Chief: इमरान सरकार ने आतंक के आगे फिर टेके घुटने, टीएलपी चीफ साद रिजवी को किया रिहा