इस्लामाबाद: पाकिस्तान चोरी और फिर सीनाजोरी की नीति पर चलता है. पाकिस्तान ने पीओके में नियंत्रण रेखा पर कथित संघषर्विराम उल्लंघन की ‘निंदा करने’ के लिए आज भारत के उप उच्चायुक्त को तलब किया. पाकिस्तान के विदेश विभाग ने एक बयान में झूठा आरोप लगाया कि भारत ने सुबह तांडर, सब्जकोट, खुइराटा, बारोन, बगसर और खन्जर इलाकों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.
उसने कहा कि भारत की तरफ से कथित तौर पर की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला तीन लोग घायल हो गए.
भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह ने फैसल को अवगत कराया कि ‘सीमा पार गोलीबारी की शुरूआत पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से की गई ताकि आतंकवादियों को कवर दिया जा सके और भारतीय सुरक्षा बलों ने सिर्फ आत्मरक्षा में जवाब दिया.’ अधिकारी के अनुसार सिंह ने कहा, ‘‘हमने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधि का बढ़ना देखा है.’’
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा, ‘‘महानिदेशक ने भारतीय पक्ष से आग्रह किया कि वह 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करे, इस घटना और दूसरी घटनाओं की जांच करे और भारतीय सुरक्षा बलों को संघर्ष विराम के सम्मान के लिए निर्देशित करे और नियंत्रण रेखा पर शांति बरकरार रखे.’’